Bharat Express

Haryana Election Result: सिरसा विधानसभा सीट से हारे गोपाल कांडा, कांग्रेस के गोकुल सोतिया ने हराया

2019 के विधानसभा चुनाव में गोपाल कांडा ने सिरसा सीट से जीत दर्ज की थी, तब गोकुल सोतिया को उन्होंने महज 602 वोटों के अंतर से हराया था.

Gopal Kanda

गोपाल कांडा चुनाव हारे.

हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर एग्जिट पोल के सारे पूर्वानुमान गलत साबित हो गए हैं. राज्य में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. वहीं कांग्रेस को करारा झटका लगा है. इन सबके बीच सिरसा विधानसभा सीट से गोपाल कांडा चुनाव हार गए हैं. गोपाल कांडा को कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार गोकुल सोतिया ने हराया है. गोपाल कांडा को 71, 786 वोट मिले हैं. वहीं गोकुल सोतिया को 79 हजार 20 वोट हासिल हुए हैं.

2019 में सोतिया को दी थी शिकस्त

बता दें कि गोपाल कांडा सिरसा सीट से विधायक थे, वहीं 2009 में भूपेंद्र हुड्डा सरकार में राज्य के गृहमंत्री बने थे. वहीं 2014 में गोपाल कांडा ने हरियाणा लोकहित पार्टी का गठन किया था. 2019 के विधानसभा चुनाव में गोपाल कांडा ने सिरसा सीट से जीत दर्ज की थी, तब गोकुल सोतिया को उन्होंने महज 602 वोटों के अंतर से हराया था.

Gopal Kanda का विवादों से रहा नाता

गोपाल कांडा का विवादों से भी गहरा नाता रहा है. एयर होस्टेस गीतिका शर्मा खुदकुशी मामले में भी उनका नाम जुड़ा. जिसमें उनकी गिरफ्तारी भी हुई. 5 अगस्त 2012 को एयर होस्टेस गीतिका शर्मा ने खुदकुशी कर ली थी. मौके से बरामद सुसाइड नोट में कथित तौर पर गोपाल कांडा के नाम का जिक्र था. बेटी गीतिका की मौत के छह महीने बाद उनकी मां भी सुसाइड कर लिया था. उन्होंने भी सुसाइड नोट में गोपाल कांडा को इसके लिए जिम्मेदार बताया था.

यह भी पढ़ें- हरियाणा चुनाव नतीजों के बीच क्यों वायरल हो रही है पीएम मोदी की ये पुरानी तस्वीर? जानें क्या है वजह

Gopal Kanda को कोर्ट ने किया बरी

गोपाल कांडा के खिलाफ इसी मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने, धमकी देने, सबूतों से छेड़छाड़, जालसाजी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके अलावा ट्रायल कोर्ट ने गोपाल कांडा के खिलाफ रेप, अप्राकृतिक यौन संबंध के भी आरोप तय किए थे. हालांकि बाद में दिल्ली हाई कोर्ट ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था.18 महीने जेल में रहने के बाद गोपाल कांडा को 2014 में जमानत मिली थी. साल 2023 में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने गोपाल कांडा को गीतिका हत्याकांड मामले में बरी कर दिया थी.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read