Bharat Express

कन्नौज सीट पर लड़ाई हुई दिलचस्प, BJP सांसद सुब्रत पाठक की पत्नी भी उतरीं चुनावी मैदान में, अखिलेश ने दाखिल किया नामांकन, Video

Lok Sabha Elections 2024: भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि रामगोपाल यादव और उनकी पार्टी सांप्रदायिकता, जातिवाद और परिवारवाद की पाठशाला से निकली है. ये लूट, आतंकवाद और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले लोग हैं.

Kannauj seat fight

पूजा करते सुब्रत पाठक-अखिलेश यादव

Kannauj Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट मानी जाने वाली कन्नौज लोकसभा सीट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक ओर यहां पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पर्चा भर दिया है तो वहीं दूसरी ओर भाजपा सांसद सुब्रत पाठक की पत्नी ने भी नामाकन करा दिया है. वहीं गुरुवार को सुबह सुब्रत पाठक ने भी पूजा करने के बाद पर्चा भर दिया है. बता दें कि आज कन्नौज में नामांकन का आखिरी दिन था. यहां 18 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया जारी है.

बता दें कि कन्नौज सीट को हमेशा से सपा का गढ़ माना जाता रहा है लेकिन 2019 के आम चुनाव में भाजपा ने सपा के किले में सेंध लगा दी थी और सुब्रत पाठक जीत गए थे. तो वहीं इस बार सुब्रत पाठक के साथ साथ ही उनकी पत्नी भी चुनावी मैदान में हैं. भाजपा सांसद सुब्रत पाठक की पत्नी नेहा पाठक ने 24 अप्रैल को निर्दलीय पर्चा भर दिया है. इसके अलावा दस अन्य लोगों ने भी पर्चा भरा है. इससे पहले भाजपा, बसपा समेत अन्य दल व निर्दलीय ने नामांकन करा चुके हैं, जबकि अखिलेश ने आज नामांकन दाखिल किया है.

ये भी पढ़ें-“कांग्रेस के शहजादे को मोदी का अपमान करने में मजा आता है…” पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

22 अप्रैल को बसपा प्रत्याशी इमरान बिन जफर ने नामांकन दाखिल करा चुके हैं. इसी दिन मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के 110 बी मर्दन्य मंडलेश्वर महेश्वर निवासी गरीब आदमी पार्टी के प्रत्याशी श्रीकृष्ण मिश्र ने भी पर्चा भरा था तो वहीं गुरुवार को ही मुहल्ला पठकाना निवासी सुब्रत पाठक ने भी पर्चा दाखिल किया है. इससे पहले उन्होने एक मंदिर में शिवजी की पूजा की. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

लूट को बढ़ावा देती है सपा

कन्नौज में नामांकन दाखिल करने के बात मीडिया से बात करते हुए भाजपा उम्मीदवार सुब्रत पाठक ने सपा पर हमला बोला. उन्होंने समाजवादी पार्टी सांसद रामगोपाल यादव के बयान पर कहा, “रामगोपाल यादव और उनकी पार्टी सांप्रदायिकता, जातिवाद और परिवारवाद की पाठशाला से निकली है. ये लूट, आतंकवाद और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले लोग हैं.”

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read