Bharat Express

1.5 करोड़ का कर्ज…एक करोड़ 40 लाख कुल संपत्ति, जानें, Manish Sisodia ने चुनावी हलफनामे में और क्या बताया?

पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति का ब्योरा चुनाव आयोग को दिया है. मनीष सिसोदिया जंगपुरा से चुनावी मैदान में हैं, जबकि पहले वह पटपडगंज से चुनाव लड़ते थे.

Manish Sisodia

मनीष सिसोदिया.

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा सातवें आसमान पर है. उम्मीदवारों के नामांकन की आज आखिरी तारीख है. इसी बीच पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति का ब्योरा चुनाव आयोग को दिया है. उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 1.4 करोड़ रुपये बताई है, जिसमें चल और अचल संपत्ति शामिल है. सिसोदिया की चल संपत्ति 34.43 लाख रुपये और उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया की चल संपत्ति 12.87 लाख रुपये है.

डेढ़ करोड़ का एजुकेशन लोन

हलफनामे के अनुसार, मनीष सिसोदिया पर बच्चों की पढ़ाई के लिए 1.5 करोड़ रुपये का एजुकेशन लोन भी है. अचल संपत्ति के तौर पर उनके पास गाजियाबाद और मयूर विहार में दो फ्लैट हैं, जिनकी कीमत क्रमश: 23 लाख रुपये और 70 लाख रुपये है.

पांच साल में 30 लाख का इजाफा

अगर 2020 के हलफनामे से तुलना करें तो मनीष सिसोदिया की संपत्ति में 30 लाख रुपये का इजाफा हुआ है. उनकी पत्नी सीमा की संपत्ति में भी लगभग 10 लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई है. अचल संपत्ति की कीमतों में भी गाजियाबाद फ्लैट की कीमत 2 लाख रुपये और मयूर विहार वाले फ्लैट की कीमत 5 लाख रुपये बढ़ी है.

यह भी पढ़ें- ’40 हजार कैश…7 लाख सालाना कमाई’, जानें कितनी संपत्ति के मालिक हैं Arvind Kejriwal और उनकी पत्नी

जंगपुरा से चुनावी मैदान में सिसोदिया

इस बार मनीष सिसोदिया जंगपुरा से चुनावी मैदान में हैं, जबकि पहले वह पटपडगंज से चुनाव लड़ते थे. इस बदलाव को लेकर बीजेपी का आरोप है कि सिसोदिया हार के डर से पटपडगंज सीट छोड़कर जंगपुरा गए हैं. मनीष सिसोदिया तीन बार पटपडगंज से विधायक रह चुके हैं, लेकिन 2020 में उन्हें बीजेपी के उम्मीदवार से कड़ी टक्कर मिली थी.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read