सांकेतिक फोटो-सोशल मीडिया
Lok Sabha Election 2024 Second Phase: लोकसभा चुनाव-2024 के लिए मतदान जारी है. दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार यानी 26 अप्रैल को हो चुका है. तो वहीं पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को हुआ था. दूसरे चरण के मतदान के दौरान केरल के कोल्लम लोकसभा क्षेत्र से एक चौंका देने वाली घटना सामने आ रही है. यहां जब एक लड़का मैक्सी पहनकर वोट डालने के लिए पहुंचा तो लोग चकित हो गए. मतदान केंद्र में लोग उसे ही देखने लगे क्योंकि मैक्सी के साथ ही उसने गले में हार और कानों में झुमके भी पहने थे. उसकी इस हरकत से आधे लोग तो यही समझ रहे थे कि शायद दिमाग कम हो तो कुछ के दिमाग में ये सवाल था कि आखिर उसने ऐसा किया क्यों?
पूछताछ में पता चला कि मैक्सी पहनने वाले लड़के का नाम राजेंद्र प्रसाद है और उसे महिलाओं की तरह चुनाव आयोग की गलती के कारण बनना पड़ा है. राजेंद्र न बताया कि चुनाव आयोग की मतदाता सूची में उसका नाम फीमेल कैटेगरी में लिखा गया है. उसने मतदाता पर्ची भी दिखाई, जिसमें उसका नाम छपा हुआ था. राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि वह एक रिटायर पंचायत लाइब्रेरियन हैं और अकेले रहते हैं. वह बोले कि “चुनाव आयोग ने मुझे एक महिला के रूप में कैटेगराइज्ड किया था, इसलिए मैंने सोचा कि मैं अच्छे से इसका पालन करूं.”
पड़ोसी से ये चीजें ली उधार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उसने महिलाओं की तरह बनने के लिए पड़ोसी से मैक्सी, एक शॉल, हार, झुमके और धूप का चश्मा उधार लिया और उसे पहनकर वोट देने पहुंचा. इस दौरान राजेंद्र ने अपने हाथ में भारत के संविधान की एक कॉपी ले रखी थी. तो वहीं मतदान केंद्र पर पहुंचने के बाद राजेंद्र के दस्तावेजों की चेकिंग की गई और फिर पहचान की पुष्टि होने के बाद उनको वोट डालने के लिए कहा गया.
केरल में खत्म हो गया है चुनाव
बता दें कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर 26 अप्रैल को 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 89 सीटों पर वोटिंग हुई थी. मतदान के साथ ही केरल की सभी 20 लोकसभा सीटों और राजस्थान की सभी 25 सीटों पर चुनाव खत्म हो गया है. दूसरे चरण के मतदान के दौरान केरल में 71.27 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है. बता दें कि दूसरे चरण के चुनाव के दौरान केरल की दो वीआईपी सीटों पर वोटिंग हुई थी. जहां एक ओर वायनाड सीट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी तो वहीं तिरुवनंतपुरम सीट पर कांग्रेस नेता शशि थरूर और केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर के लिए वोटिंग हुई थी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.