Bharat Express

कांग्रेस को बड़ा झटका, दिल्ली में अरविंदर सिंह लवली ने अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, लगाए ये आरोप, भाजपा ने बोला हमला

Elections-2024″ अरविंदर सिंह लवली ने चार पेज का इस्तीफा कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भेज दिया है.

Arvinder Singh Lovely

फोटो-सोशल मीडिया

Lok Sabha Elections-2024: लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस से बड़ी खबर सामने आ रही है. दिल्ली में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. माना जा रहा है कि टिकट बंटवारे को लेकर वह नाराज चल रहे थे. फिलहाल उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भेज दिया है जिसमें उन्होंने दीपक बाबरिया पर बड़े आरोप लगाए हैं.

मालूम हो कि अरविंदर सिंह लवली ने चार पेज का इस्तीफा दिया है और पार्टी के दिल्ली प्रभारी दीपक बाबरिया पर बड़े आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है, “प्रभारी ने मुझे पंगु बना रखा है, वह मुझे पार्टी नहीं चलाने दे रहे हैं. मेरी सलाह पर कोई नियुक्ति नहीं की जाती है. प्रदेश कांग्रेस की रजामंदी नहीं होने पर भी आप के साथ गठबंधन किया गया.” इसी के साथ ही अरविंदर सिंह लवली ने लिखा है, “दिल्ली कांग्रेस इकाई उस पार्टी के साथ गठबंधन के खिलाफ थी, जो कांग्रेस पार्टी के खिलाफ झूठे, मनगढ़ंत और दुर्भावनापूर्ण भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के एकमात्र आधार पर बनी थी. इसके बावजूद, पार्टी ने दिल्ली में AAP के साथ गठबंधन करने का फैसला किया.”

ये भी पढ़ें-Lok Sabha Elections-2024: क्या अमेठी में राहुल गांधी को लेकर साल 1981 दोहराएगी कांग्रेस…? जानें क्या थी पार्टी की वो सियासी चाल

अरविंदर सिंह लवली ने लगाए ये आरोप

अरविंदर सिंह लवली ने ये भी आरोप लगाया है कि तीन सीटों के प्रत्याशियों को चुनने में भी प्रदेश इकाई की सहमति नहीं ली गई. उत्तर पूर्वी और उत्तर पश्चिमी दिल्ली से कन्हैया कुमार और उदित राज को स्थानीय उम्मीदवारों को दरकिनार कर टिकट दिया गया. उन्होने ये भी कहा कि पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के विरोध और उनकी भावनाओं की भी उपेक्षा की जा रही है.

15 साल पुराने कार्यकर्ता भी दे चुके हैं इस्तीफा

बता दें कि हाल ही में कांग्रेस सरकार में 15 साल मंत्री रहे राजकुमार चौहान भी पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं. उन्होंने भी अपने इस्तीफे में प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया पर ही आरोप लगाया था और कहा था कि उनका व्यवहार ठीक नहीं है. गौरतलब है कि देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं. दो चरणों का चुनाव हो चुका है. इस बार दिल्ली की सातों सीटों पर कांग्रेस आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन के साथ चुनावी मैदान में उतरी है. सीट बंटवारे के तहत कांग्रेस के खाते में जहां चार सीटे हैं तो वहीं आप को चार सीटें मिली हैं.

नहीं चाहते थे कि कन्हैया कुमार को दिया जाए टिकट

अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफा दिए जाने के बाद भाजपा नेता लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं. भाजपा नेता तजिंदर बग्गा ने कहा है कि वह कन्हैया कुमार को टिकट देने के खिलाफ थे. बग्गा ने दावा किया कि उन्होंने पार्टी की आंतरिक बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से आग्रह किया था कि वे कन्हैया को टिकट न दें क्योंकि उन्होंने भारतीय सेना को अपशब्द कहे हैं लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई.

भाजपा नेता ने कही ये बात

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफे पर भाजपा नेता आर.पी. सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “कांग्रेस में सब ठीक-ठाक नहीं है. कांग्रेस में एक परिवार ही सब कुछ चलाना चाहता है और परिवार ही सब कुछ चलाना चाहता है, जिससे जमीनी नेता तंग हैं. दिखाई देता है कि कल तक वे (कांग्रेस) जिन लोगों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते थे आज वे उन्हीं लोगों के साथ समझौता करके चुनाव लड़ रहे हैं. ये कैसे संभव है? साफ दिखाई दे रहा है कि वहां लोगों को घुटन हो रही है इसलिए वे इस्तीफा दे रहे हैं.”

 

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read