Bharat Express

Lok Sabha Elections-2024: पहले चरण के मतदान के लिए आज शाम थम जाएगा प्रचार, योगी-अखिलेश और प्रियंका अंतिम दिन झोकेंगे पूरी ताकत

पहले चरण में 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा. आज शाम 4 बजे से 6 बजे के बीच अलग-अलग समय पर प्रचार बंद हो जाएगा. इसको लेकर चुनाव आयोग ने गाइडलाइन जारी कर दी है.

Lok Sabha Elections 2024 first phase of voting on 19th April

फोटो-सोशल मीडिया

Lok Sabha Elections-2024: लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर सभी राजनीतिक दल प्रचार में जुटे हुए हैं. पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होगा. इसके लिए आज शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा. उत्तर प्रदेश में सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, कैराना, बिजनौर और नगीना जैसी लोकसभा सीटों पर पहले चरण में चुनाव होंगे.

बता दें कि पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा. आज प्रचार के अंतिम दिन सपा प्रमुख अखिलेश यादव नजीबाबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे तो वहीं सुल्तानपुर में प्रियंका गांधी वाड्रा की सभा है. माना जा रहा है कि राहुल गांधी भी यहां पहुंच सकते हैं. भाजपा के स्टार प्रचारक यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही सुल्तानपुर में जनसभा कर चुके हैं.

पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव आयोग की ओर से गाइडलाइन जारी कर दी गई है. पहले चरण में जिन सीटों पर मतदान होने वाले हैं. वहां पर नियम के मुताबिक 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी जाएगी. इस तरह से आज शाम 4 बजे से 6 बजे के बीच अलग-अलग समय पर उन जगहों की लोकसभा सीटों पर प्रचार बंद हो जाएगा.

राजनीतिक दल आज शाम के बाद सार्वजनिक सभा या जुलूस जैसे पार्टी प्रचार के लिए कोई कार्यक्रम नहीं कर सकेंगे. अगर ऐसा करते पाए जाते हैं तो उन पर चुनाव आयोग कार्रवाई करेगा.

ये भी पढ़ें-Ram Navami-2024: आज अद्भुत होगा राम मंदिर का दृश्य, सूर्य देव करेंगे रामलला का अभिषेक, पुरी तट पर बनाई गई 20 फीट लंबी मूर्ति, Video

पहले चरण में इन राज्यों में पड़ेंगे वोट

बता दें कि पहले चरण के लिए उत्तर प्रदेश के साथ ही उत्तराखंड, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल राज्य की सीटों पर मतदान होगा. पहले चरण में उत्तर प्रदेश की 8, पश्चिम बंगाल की 3, बिहार की 4, मध्य प्रदेश की 6, राजस्थान की 12, असम की 4, उत्तराखंड की 5, मणिपुर की 2, मेघालय की 2, अरुणाचल की 2, छत्तीसगढ़ की 1, तमिलनाडु की 39, महाराष्ट्र की 5, नगालैंड की 1, मिजोरम की 1, त्रिपुरा की एक, सिक्किम की एक, जम्मू-कश्मीर की 1, अंडमान और निकोबार की 1, पुडुचेरी की 1, लक्षद्वीप की 1 सीट पर मतदान होगा.

यूपी में इन सीटों पर होगा मतदान

19 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के कैराना, सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, नगीना, पीलीभीत, रामपुर सीट पर मतदान होगा. पीलीभीत में इस बार वरुण गांधी का टिकट काटकर भाजपा ने योगी सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद को दे दिया है तो वहीं कैराना से भाजपा ने प्रदीप चौधरी को मैदान में उतारा है. सहारनपुर से राघव लखनपाल पर एक बार फिर से भरोसा जताया है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read