Bharat Express

राजस्थान के इस गांव में दो EVM मशीन खराब, मायूस होकर लौटे मतदाता, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने डाला वोट, पढ़ें दूसरे चरण की वोटिंग से जुड़ी 10 बड़ी बातें

वसुंधरा राजे सिंधिया ने कहा कि उनका परिवार झालावाड़ से चुनाव लड़ रहा है और पूरे लोकसभा क्षेत्र की जनता उनका परिवार है.

Vasundhara Raje

फोटो-सोशल मीडिया

Lok Sabha Elections 2024 Second Phase: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 13 राज्यों की 89 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. राजस्थान में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने भी वोट डाल दिया है. तो दूसरी ओर पाली जिले के आऊवा गांव में दो ईवीएम मशीन खराब होने की खबर सामने आ रही है. ये दोनों मशीनें बूथ नंबर 136 की हैं. वोटिंग शुरू न होने के कारण ग्रामीण बिना मतदान किए ही मायूस होकर वापस लौट गए हैं.

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया और उनके पोत्र विनायक प्रताप सिंह ने झालावाड़ के हाउसिंग बोर्ड स्थित मतदान केंद्र पर वोट डाला है. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनका परिवार झालावाड़ से चुनाव लड़ रहा है और पूरे लोकसभा क्षेत्र की जनता उनका परिवार है. ऐसे में वह पूरी तरह जीते को लेकर आश्वस्त हैं. बता दें कि दूसरे चरण में 1202 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है. 50 प्रतिशत से अधिक मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जाएगी. 15.8 करोड़ वोटर, शाम छह बजे तक मतदान, 1202 उम्मीदवारों की किस्मत तय करेंगे. बता दें कि दूसरे चरण में मणिपुर समेत 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर मतदान जारी है. गौरतलब है कि 19 अप्रैल को मणिपुर की बाहरी मणिपुर लोकसभा सीट के 15 विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण के तहत मतदान हुआ था. हालांकि कुछ क्षेत्रों में हिंसा की घटना के कारण यहां पर 22 अप्रैल को एक बार फिर से वोटिंग कराई गई है.

ये भी पढ़ें-Lok Sabha Election 2024: दूसरे चरण के मतदान पर यहां नहीं मिलेगी शराब, इन शहरों में प्राइवेट कम्पनी तक बंद

दूसरे चरण की 10 बड़ी बातें

13 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर मतदान हो रहा है.
इस चरण में 15 करोड़ 88 लाख वोटर हैं.
पहले 2 चरणों को मिलाकर 14 राज्य में मतदान की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
सबसे बड़ी बात ये है कि आज 4 राज्यों में मतदान का काम खत्म हो जाएगा.
दूसरे चरण में केरल में सबसे ज्यादा 20 सीटों पर मतदान जारी है.
मोदी सरकार के 6 मंत्रियों और 2 पूर्व सीएम की किस्मत का भी फैसला आज होगा.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वायनाड सीट पर भी मतदान आज जारी है तो वहीं मथुरा में हेमामालिना और मेरठ सीट पर टीवी के राम अरुण गोविल के लिए भी वोटिंग जारी है.
रवींद्र भाटी, पप्पू यादव जैसे दिग्गज नेता निर्दलीय के रूप में मैदान में ताल ठोक रहे हैं.
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की सीट पर भी आज मतदान हो रहा है.
मंड्या से कांग्रेस के वेंकटारमने गौड़ा सबसे अमीर उम्मीदवार के रूप में सामने आए हैं.

-भारत एक्सप्रेस

 

Also Read