Bharat Express

बिहार में एनडीए ने तय कर लिया सीट शेयरिंग का फॉर्मूला! जल्द घोषित हो सकती है प्रत्याशियों की लिस्ट

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से ही सभी सियासी दल उम्मीवारों के नामों को फाइनल करने में जुटी हुई हैं.

Lok Sabha Election 2024

पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से ही सभी सियासी दल उम्मीवारों के नामों को फाइनल करने में जुटी हुई हैं. इसी बीच एनडीए ने बिहार में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तैयार कर लिया है. गठबंधन के दलों के साथ सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत अंतिम दौर में है. माना जा रहा है कि सोमवार यानी कि 18 मार्च को इसपर मुहर लग सकती है.

दिल्ली में होगी बैठक

सूत्रों के मुताबिक, बिहार में एनडीए के घटक दलों में सीट शेयरिंग को लेकर सहमति बन गई है. सोमवार को आखिरी दौर की बातचीत के बाद इसका आधिकारिक ऐलान कर दिया जाएगा. एनडीए की होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार की रात दिल्ली पहुंचेंगे.

सीट बंटवारे का होगा ऐलान

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नीतीश कुमार सोमवार की शाम दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे. जिसमें सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर आखिरी दौर की बात होगी. जिसके बाद एनडीए एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इसकी जानकारी देगा. ये भी कहा जा रहा है कि 19-20 मार्च काफी अहम होने वाला है.

7 चरणों में होंगे चुनाव

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान में बिहार में भी 7 चरणों में मतदान कराए जाने की बात कही गई है. जिसमें 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को चुनाव होने हैं. पहले चरण में बिहार की 4 सीट पर वोटिंग होगी, दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें चरण में 5-5 सीटों पर वोटिंग होगी. इसके अलावा छठवें और सातवें चरण में 8-8 सीट पर वोटिंग होनी है.

एनडीए ने जीती थीं 39 सीटें

2019 लोकसभा चुनाव की बात करें तो एनडीए ने 39 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि महागठबंधन के खाते में सिर्फ एक सीट (किशनगंज लोकसभा) गई थी. जिसपर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read