शिवपाल सिंह यादव
Lok Sabha Election 2024: सोशल मीडिया पर सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह कहते दिखाई दे रहे हैं कि इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बहुत बड़े मार्जिन से जिताना है. इसके बाद इस वीडियो को लेकर यूपी में सियासत तेज हो गई है और भाजपा ने इसके लिए शिवपाल को धन्यावद दे डाला है. भाजपा प्रत्याशी पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि शिवपाल सिंह यादव के मुंह से उनके दिल की बात निकली है. हम उनके आभारी हैं.
ये भी पढ़ें-जानें CoWIN प्रमाणपत्रों से क्यों हटा दी गई है पीएम मोदी की फोटो? स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कारण
गौरतलब है कि बुधवार को मैनपुरी के जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र में इंडिया गंठबंधन के एक कार्यक्रम में जनसभा को सम्बोधित करते हुए शिवपाल सिंह यादव की जुबान फिसल गई और वह कह बैठे ही भाजपा को जिताना है. वह बोले कि अखिलेश को सुनाना है और आप लोगों को सुनना है. 7 मई को भारतीय जनता पार्टी को बहुत भारी मार्जन से जिताना है. इस दौरान शिवपाल सिंह यादव के संबोधन को सुनकर वहां मौजूद लोग हैरान हो गए तो वहीं एक पल के लिए ये भी लगा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने अंदरुनी रूप से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है. इस दौरान मंच पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद रहे.
तुरंत ही सम्भले शिवपाल
हालांकि तुरंत ही शिवपाल यादव सम्भले और मंच से भाजपा पर हमला बोला और कहा कि आज देश तानाशाही की ओर है. मुख्यमंत्री योगी पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हमें बेचारा बता रहे थे, जबकि हमारे पास कौन-कौन सा पद नहीं रहा. जिला पंचायत अध्यक्ष रहे, दो बार मंत्री रहे, छह बार विधायक रहे, प्रदेश को चलाया है. कोई काम रुकता था क्या? शिवपाल आगे बोले कि आज कहीं सिफारिश कर दें तो मुसीबत और बढ़ जाती है.
भाजपा की ओर से ली गई चुटकी
भाजपा प्रत्याशी पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि जनता तो हमको जिता ही रही थी लेकिन अब शिवपाल सिह यादव भी हमारे पक्ष मे खडे हो गये हैं. जब वह पिछला चुनाव फिरोजाबाद से लडे थे तो हमने उनकी मदद की थी, इसलिए अब वह हमारे लिए वोट की अपील कर रहे हैं. मीडिया से बात करते हुए बीजेपी प्रत्याशी ने आगे कहा क जीभ ऐसे थोड़े है फिसलती है. हम लोगों का ऐसा एक बयान जब तोड़फोड़ कर प्रसारित हुआ था, तब तो अखिलेश जी ने दस बार पर उस पर टोका था. दस बार कमेंट किया. अब इतनी जल्दी जीभ फिसल गई. इस बार हल्की-फुल्की नहीं पूरी अपील की गई है. पूरी बात, कायदे से बात है, यह दिल की बात है. मालूम हो कि चुनावी जनसभा में जीभ फिसलने की खबरें अक्सर ही आती रहती हैं. इससे पहले भाजपा प्रत्याशी की प्रचार के दौरान जुबान फिसली गई थी और वह सपा को जीताने की बात कह गए थे. हालांकि उन्होंने जल्दी ही अपनी गलती को सुधार लिया था. फिलहाल अब शिवपाल के इस बयान पर भाजपा लगातार सपा को घेर रही है.
Two different states,two different parties, one alliance.
Yet leaders from both the parties are campaigning for the BJP.Adhir Ranjan Chowdhury asked people to vote for BJP instead of TMC, meanwhile Shivpal Singh yadav urged people to make BJP win with massive number of votes.… pic.twitter.com/M6BI1kLSr1
— DrVinushaReddy(Modi ka Pariwar) (@vinushareddyb) May 2, 2024
-भारत एक्सप्रेस