पीएम मोदी और श्याम रंगीला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री करने वाले श्याम रंगीला अब पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से ताल ठोंकने जा रहा हैं. श्याम रंगीला वाराणसी लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नकल करके लोकप्रिय हुए 29 वर्षीय हास्य कलाकार श्याम रंगीला ने अपने एक्स अकाउंट पर भी इसे लेकर पोस्ट शेयर किया है. वहीं एक अखबार के हवाले से कहा गया है कि उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का फैसला किया है कि “लोकतंत्र कायम रहे” और यह केवल प्रतीकात्मक नहीं है.
लोकतंत्र को खतरे में नहीं आने देंगे
रंगीला ने कहा कि वह “पूरे दिल से” चुनाव लड़ेंगे और अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए इस सप्ताह के अंत में वाराणसी जाएंगे. वहीं उन्होंने आगे कहा कि लोगों को वोट के लिए यहां विकल्प मिलेगा (हम कम से कम लोगों को यह बताने के लिए वहां खड़े रहेंगे कि हम यहां लोकतंत्र को खतरे में नहीं आने देंगे, ताकि लोगों को वोट देने के अधिकार का प्रयोग करने का विकल्प प्रदान किया जा सके)… सूरत या इंदौर के विपरीत.” उन्होंने आगे कहा, “भले ही (वाराणसी में) हर कोई अपना (नामांकन) पर्चा वापस ले ले, फिर भी मेरा पर्चा वहीं रहेगा।”
वाराणसी मैं आ रहा हूँ…#ShyamRangeelaForVaranasi pic.twitter.com/8BOFx4nnjn
— Shyam Rangeela (@ShyamRangeela) May 1, 2024
मैं असली फकीर हूं, जो झोला उठा कर चल देगा
वह सूरत और इंदौर लोकसभा क्षेत्रों में कांग्रेस उम्मीदवारों द्वारा अपना नामांकन पत्र वापस लेने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों के लिए रास्ता साफ होने का जिक्र कर रहे थे. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आदि की चिंता नहीं है. उन्होंने कहा, “अगर मेरे खातों की जांच की जाए तो उन्हें कुछ नहीं मिलेगा. मैं असली फकीर हूं, जो झोला उठा कर चल देगा.”
2016-17 तक मोदी के कट्टर प्रशंसक
यह दावा करते हुए कि उन पर प्रतिबंध लगाए गए थे और उन्हें वह काम नहीं करने दिया गया जो वह करना चाहते थे, श्याम रंगीला ने कहा कि वह 2016-17 तक मोदी के कट्टर प्रशंसक हुआ करते थे. लेकिन उसके बाद उनके ऊपर प्रतिबंध लग्न शुरू हो गया. वे उस काम को भी नहीं कर पाए जो वे करना चाहते थे.
इसे भी पढें: दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा निजी स्कूलों के फीस बढ़ोतरी को लेकर जारी इस फरमान पर दिल्ली हाइकोर्ट ने लगाई रोक
उन्होंने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “मुझे टीवी शो के ऑफर मिलते थे, लेकिन एक बार जब मैं वहां पहुंचा, तो मुझे पता चला कि मेरे अभिनय या स्क्रिप्ट को मंजूरी नहीं दी जा रही थी और मुझे एक के बाद एक शो से हटा दिया गया.” बता दें कि राजस्थान के रहने वाले श्याम रंगीला ने पहली बार 2022 में आम आदमी पार्टी में शामिल होकर राजनीति में प्रवेश किया था.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.