Bharat Express

कार्तिक आर्यन की हीरोइन श्रीलीला के घर आई खुशखबरी, नन्हीं परी संग शेयर की प्यारी तस्वीरें

साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला, जो जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं, ने अपने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी तस्वीर शेयर की जिसमें वह एक नन्ही बच्ची के साथ दिख रही हैं. घर में आई इस नई खुशी पर फैंस ने जमकर प्यार बरसाया है.

Sreeleela

साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस श्रीलीला इन दिनों अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर जबरदस्त चर्चा में हैं. जल्द ही वह कार्तिक आर्यन के साथ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली हैं. इसी बीच उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी एक प्यारी खबर सामने आई है, जिसने फैंस का दिल जीत लिया है.

हाल ही में श्रीलीला ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह एक नन्ही सी बच्ची के साथ नजर आ रही हैं. इन फोटोज के साथ एक्ट्रेस ने अपने घर में आई इस नई खुशी का जिक्र किया है. श्रीलीला का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं.

घर में गूंजी किलकारियां

श्रीलीला ने इंस्टाग्राम पर दो खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं. एक तस्वीर में वह बच्ची को गाल पर प्यार से किस करती नजर आ रही हैं, जबकि दूसरी फोटो में वह बच्ची को गोद में लेकर मुस्कुराते हुए पोज दे रही हैं. तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हमारे घर में एक और नन्हा सदस्य जुड़ गया है. हमारे दिनों में आपकी एंट्री हो गई है.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sreeleela (@sreeleela14)

उनके इस पोस्ट पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं. किसी ने उन्हें नई खुशी के लिए बधाई दी तो कोई उनकी और बच्ची की क्यूट बॉन्डिंग पर फिदा हो गया. कई यूजर्स ने दिल और नजर बचाने वाली इमोजी बनाकर अपना प्यार जताया है.

बॉलीवुड में एंट्री की तैयारी

प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो श्रीलीला हाल ही में ‘पुष्पा 2’ के ‘किसिक’ गाने को लेकर खूब सुर्खियों में थीं. अब वह बॉलीवुड में भी डेब्यू करने जा रही हैं. वह अनुराग बसु की अगली फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी. फिल्म के ऐलान के बाद से ही दोनों के बीच अफेयर की खबरें भी जोरों पर हैं. हाल ही में कार्तिक को श्रीलीला के फैमिली फंक्शन में भी देखा गया था, जिससे इन अफवाहों को और हवा मिल गई है.

कम उम्र में ही दिखाई इंसानियत

श्रीलीला ने एक्टिंग करियर की शुरुआत कन्नड़ फिल्मों से की थी. इसके बाद वह तेलुगु सिनेमा में भी काम कर चुकी हैं. अभिनय के साथ-साथ वह एक ट्रेंड भरतनाट्यम डांसर भी हैं और उन्होंने अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई भी पूरी की है. सबसे खास बात यह है कि महज 21 साल की उम्र में, 2022 में, श्रीलीला ने एक अनाथालय से दो बच्चों को गोद लेकर अपनी इंसानियत की मिसाल पेश की थी.

ये भी पढ़ें: पटियाला हाउस कोर्ट ने 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को 12 दिन की रिमांड पर भेजा

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read