Bharat Express

Ravi Kishan की ये Bhojpuri Film देश के अलावा विदेश में भी रिलीज को है तैयार

Bhojpuri Cinema Superstar Ravi Kishan: हाल ही में रिलीज ‘लापता लेडीज’ फिल्म और ‘मामला लीगल है’ ​वेब सीरीज में भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रवि किशन की एक्टिंग को काफी सराहा गया था.

फिल्म के एक दृश्य में रवि किशन.

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन राजनीति के साथ साथ फिल्मी ​दुनिया में भी लगातार सक्रिय हैं. ‘लापता लेडीज’ फिल्म और ‘मामला लीगल है’ ​वेब सीरीज के बाद उनकी एक भोजपुरी फिल्म भी रिलीज को तैयार है, जिसका ट्रेलर बीते गुरुवार (21 मार्च) को रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का नाम ‘महादेव का गोरखपुर’ है.

फिल्म का ट्रेलर लॉन्च

फिल्म को ट्रेलर में रवि किशन के जबर परफॉरमेंस की झलक देखने को मिली है. फिल्म के निर्माता इसे पैन इंडिया लेवल पर रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं. यह आगामी 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए ​रवि किशन ने लिखा है, ‘धर्म को प्रेम, अधर्म को मृत्यु. साक्षी बनिए, शिव तांडव के…’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann)

तीन मिनट 10 सेकेंड के इस ट्रेलर में दो युगों की कहानी दिखाई गई है. इसमें रवि किशन जबरदस्त एक्शन करते हुए वर्दी के साथ गेरुआ वस्त्र में भी नजर आए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को 150 से ज्यादा सिनेमाघरों में दिखाने की तैयारी चल रही है. यह भोजपुरी, हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड भाषाओं में रिलीज होगी.

विदेश में भी होगी रिलीज

‘महादेव का गोरखपुर’ फिल्म देश के साथ-साथ विदेश में भी रिलीज होगी. यह पैन इंडिया लेवल पर तकरीबन 150 सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसे अमेरिका के 12 सिनेमाघरों में भी रिलीज किया जाएगा. फिल्म यूपी के 52, बिहार के 72 और पश्चिम बंगाल और असम के 23 सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन राजेश मोहनन ने किया है और साई नारायण ने इसे लिखा है. इसके प्रोड्यूसर प्रीतेश शाह और सलिल शंकरन हैं.

इससे पहले मीडिया से बातचीत में रवि किशन ने कहा था, ‘भोजपुरी इतिहास की पहली फिल्म ‘महादेव का गोरखपुर’ पांच भषाओं में रिलीज हो रही हैं. भारत के अलावा अमेरिका के 12 सिनेमाहॉल में इस फिल्म का रिलीज होना, भोजपुरी समाज और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़े सम्मान की बात है. हमरे माटी के बोली अब पूरा बिश्व देखी, हर हर महदेव.’

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read