Shah Rukh Khan Threat Deer Connection
Shah Rukh Khan Threat Deer Connection: सलमान खान को 26 साल पुराने काले हिरण शिकार मामले में लगातार मिल रही धमकियो के बीच अब हाल ही में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को भी जान से मारने की धमकी मिली है. हालांकि जिस शख्स ने शाहरुख खान को धमकी दी थी उसका नाम मोहम्मद फैजान है और उसे पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि फैजान ने बांद्रा पुलिस थाने में फोन करके शाहरुख खान को 50 लाख रुपये के लिए जान से मारने की धमकी दी. अब इसी बीच इस मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. आइए जानते हैं.
जानें क्या सच में था हिरण से कनेक्शन
दरअसल पूछताछ के दौरान आरोपी फैजान खान ने चौंकाने वाला दावा किया है. उसका कहना है कि शाहरुख खान को मिली धमकी का भी ‘हिरण’ से कनेक्शन है. फैजान ने बताया है कि उसने ये कॉल नहीं किया, क्योंकि उसका फोन 2 नवंबर को चोरी हो गया था. इसी बीच एक नई चौंका देने वाली जानकारी सामने आई है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. फैजान और शाहरुख खान के मामले में हिरण से जुड़ा एक पहलू सामने आया है. फैजान ने इस बारे में बात करते हुए पुलिस को बताया कि उसने शाहरुख के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी.
शिकायत हुई थी दर्ज
मीडिया की खबरों के अनुसार, फैजान ने कहा कि उसने शाहरुख के खिलाफ दो समुदाय में दुश्मनी पैदा करने की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके कारण अब उसे धमकी वाले केस में फंसा रहे हैं. उसने एक वीडियो का लिंक भी शेयर किया, जिसमें साल 1994 में आई फिल्म ‘अंजाम’ के उस सीन का जिक्र है जिसमें शाहरुख कहते हैं कि उन्होंने हिरण की हत्या की है और वो अपने स्टाफ से कहते हैं कि उसका मांस पकाकर खाएं.
शाहरुख खान पर लगे गंभीर आरोप
फैजान का कहना है कि फिल्म में जो सीन दिखाया गया है, वो दो समुदायों के बीच दुश्मनी का कारण बन सकता है. उन्होंने शाहरुख खान पर आतंकी संगठनों के संपर्क में होने का आरोप भी लगाया है. 1998 में आई फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ के दौरान सलमान खान पर काले हिरण के शिकार का आरोप लगा था, जिसके बाद उन्हें जेल जाना पड़ा था, लेकिन बाद में उन्हें बरी कर दिया गया. इस घटना के कारण बिश्नोई समाज में सलमान के खिलाफ गुस्सा है. लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान को कई बार धमकियां दी हैं और हाल ही में शाहरुख खान को भी जान से मारने की धमकी मिली है.
-भारत एक्सप्रेस