Bharat Express

Ajay Devgn की 18 साल से अटकी थ्रिलर फिल्म को लेकर हुआ बड़ा ऐलान, सिनेमाघरों में इस दिन होगी रिलीज

Ajay Devgn Next Film Naam: अजय देवगन और अअनीस बज्म ने एक थ्रिल फिल्म बनाई थी. फिल्म का टाइटल Naam था. ये फिल्म 2006 में आने वाली थी लेकिन आज तक फंसी हुई है. अब आखिरकार इस फिल्म को रिलीज डेट आ गई है.

Ajay Devgn Next Film Naam

Ajay Devgn Next Film Naam

Ajay Devgn Next Film Naam: इस साल दिवाली पर कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टकराने वाली हैं. जिसमें कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) और अजय देवगन (Ajay Devgn) की सिंघम अगेन (Singham Again) को टक्कर देगी. दोनों ही फिल्म 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. लेकिन इसी बीच अजय देवगन की 18 साल से अटकी फिल्म ‘NAAM’ का ऐलान हो गया है. इसे भूल भुलैया के निर्देशक अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया है.

बता दें साल 2004 और 2006 के बीच पूरी हुई थी, लेकिन यह फिल्म लगभग 18 साल बाद दर्शकों को दिखाई जाएगी. यह फिल्म 22 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. इसे सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में रिलीज़ किया जाएगा. इस फिल्म को रूंगटा एंटरटेनमेंट के अनिल रूंगटा और स्निग्धा मूवीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बनाई गई है. Pen Marudhar इस फिल्म को दुनियाभर को डिस्ट्रिब्यूट करेगा.

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

वहीं, अब तरण आदर्श ने इस फिल्म को लेकर जानकारी शेयर की है और रिलीज डेट भी बताई है. उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट कर लिखा- अजय देवगन – अनीस बज्मी: ‘नाम’ 22 नवंबर को रिलीज होगी. नाम के अनाउंसमेंट पोस्टर का खुलासा. बता दें कि यह फिल्म सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 की सिनेमाघरों में टक्कर के बाद 22 नवंबर को रिलीज होगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)

ये भी पढ़ें: अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, बॉम्बे हाईकोर्ट के लुक आउट नोटिस रद्द करने के फैसले को बरकरार रखा

थ्रिलर फिल्म है ‘नाम’

बता दें कि नाम एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है, जिसमें एक व्यक्ति अपनी याददाश्त खो देता है और यह जानने की कोशिश करता है कि वह कौन है. फिल्म की शूटिंग मुख्य रूप से स्विट्जरलैंड और मुंबई में की गई है. इस फिल्म में पहले प्रियंका चोपड़ा मुख्य भूमिका में थीं, लेकिन उन्होंने पीछे हटकर अपनी जगह समीरा रेड्डी को ले लिया. नाम में भूमिका चावला भी हैं. इस फिल्म का निर्माण अनिल रूंगटा ने किया है.

-भारत एक्सप्रेस 

Also Read