Bharat Express

आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में समर सिंह का दोस्त संजय सिंह गिरफ्तार, एक्ट्रेस की मां ने दर्ज कराया था केस

Akanksha Dubey Death Case: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे बीते 26 मार्च को वाराणसी के सारनाथ स्थित एक होटल के कमरे में मृत पाई गई थीं.

akanksha dubey

दिवंगत भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे

Akanksha Dubey Death Case: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) की संदिग्ध मौत के मामले में सिंगर समर सिंह के बाद उसके दोस्त संजय सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने संजय सिंह को बनारस से गिरफ्तार किया. एक्ट्रेस की मां ने आरोप लगाया था कि उनकी बेटी की हत्या सिंगर समर सिंह और संजय सिंह ने करवाई है. मधु दुबे ने दोनों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई थी.

एक्ट्रेस की मौत के बाद से ही समर सिंह का कोई पता नहीं चल पा रहा था. पुलिस सिंगर की तलाशी में जगह-जगह छापेमारी कर रही थी लेकिन कामयाबी नहीं मिल रही थी. इस बीच, बीते शुक्रवार को पुलिस ने समर सिंह को गिरफ्तार कर लिया.

इसके पहले, यूपी पुलिस ने आरोपी सिंगर समर सिंह को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया था. वाराणसी पुलिस ने आरोपी गायक समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था. वहीं गिरफ्तारी के बाद समर सिंह को अदालत ने 5 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

समर सिंह ने हाई कोर्ट में भी दायर की है याचिका

सिंगर समर सिंह और उनके भाई संजय सिंह ने अपने बचाव में इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. सूत्रों के मुताबिक, सिंगर ने अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने की गुहार लगाते हुए याचिका दायर की है. दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 482 के अधीन समर सिंह और उनके भाई ने ये याचिका डाली है. समर सिंह देश छोड़कर फरार न हो जाएं, इसलिए आकांक्षा दुबे मौत के मामले में उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: पीएम पद पर ‘बात’ नहीं तो कैसे बनेगी बात? ममता और केसीआर को कैसे मनाएंगे नीतीश?

बता दें कि भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे बीते 26 मार्च को वाराणसी के सारनाथ स्थित एक होटल के कमरे में मृत पाई गई थीं. होटल के कमरे में एक्ट्रेस की लाश फांसी के फंदे से लटकती पाई गई थी. इस मामले में भोजपुरी गायक समर सिंह समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आकांक्षा भदोही जिले के चौरी थाना क्षेत्र के परसीपुर की निवासी थी. वह सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर थी.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read