Bharat Express

Adipurush: ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने पीएम मोदी को लिखा लेटर, की आदिपुरुष पर बैन लगाने की मांग, कहा- दर्ज हो ओम राउत और मुंतशिर पर FIR

Adipurush: पहले वीकेंड में जबरदस्त कमाई करने के बाद मंडे को फिल्म का कलेक्शन 70 फीसदी तक नीचे आ गया और यह केवल 20 करोड़ की कमाई कर सकी.

adipurush

आदिपुरुष (फोटो- सोशल मीडिया)

Adipurush: डायरेक्टर ओम राउत (Om Raut) की फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा फिल्म के डायलॉग्स को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करने और फिल्म का बायकॉट करने की अपील के बाद अब ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (All India Cine Workers Association) ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर ‘आदिपुरुष’ की स्क्रीनिंग पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है. साथ ही साथ एसोसिएशन ने भविष्य में फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किए जाने से रोकने की मांग की भी की है.

पीएम मोदी को लिखे पत्र में एसोसिएशन ने कहा है, ” ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन फिल्म आदिपुरुष पर बैन लगाने की मांग करता है. ये फिल्म और इसके डायलॉग्स साफ तौर पर भगवान राम और भगवान हनुमान की छवि को खराब कर रहे हैं. यह फिल्म हिंदुओं और सनातन धर्म के लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करती है.”

इस लेटर में आगे कहा गया है, “हम पीएम नरेंद्र मोदी से आग्रह करते हैं कि थिएयर में इस फिल्म की स्क्रीनिंग पर तत्काल रोक लगाने का आदेश दिया जाए. साथ ही साथ फिल्म पर तत्काल बैन लगाए जाए और भविष्य में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी इसकी स्क्रीनिंग रोकी जाए.”

ये भी पढ़ें: Adipurush controversy: मनोज मुंतशिर बोले- बजरंगबली भगवान नहीं, उन्हें हमने बनाया GOD, क्योंकि…

‘डायरेक्टर और डायलॉग राइटर के खिलाफ हो FIR’

ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने इस फिल्म को लेकर डायरेक्टर ओम राउत और राइटर मनोज मुंतशिर पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग भी की है. एसोसिएशन ने कहा है कि सैफ अली खान, प्रभास और कृति सेनन को ऐसी फिल्म का हिस्सा नहीं होना चाहिए था. बता दें कि फिल्म में लंका दहन के दृश्य के दौरान हनुमान द्वारा बोले गए डायलॉग्स को लेकर लोगों में काफी नाराजगी है और सोशल मीडिया पर लोग इसको लेकर जमकर बवाल काट रहे हैं. वहीं कई हिंदू संगठनों ने भी फिल्म का विरोध किया है.

वहीं बवाल के बाद अब फिल्म के डायलॉग्स बदलने को मेकर्स राजी हो गए हैं. उनका कहना है कि बदले गए डायलॉग्स अगले हफ्ते तक फिल्म के साथ जोड़ दिए जाएंगे. दूसरी तरफ पहले वीकेंड में जबरदस्त कमाई करने के बाद मंडे को फिल्म का कलेक्शन 70 फीसदी तक नीचे आ गया और यह केवल 20 करोड़ की कमाई कर सकी.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest