Bade Miyan Chote Miyan Review
Bade Miyan Chote Miyan Review: ईद के मौके पर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म बड़े मियां छोटे मियां रिलीज हो गई है. एक्शन ड्रामा बेस्ड इस फिल्म की लेंथ दो घंटे 44 मिनट की है. हालांकि इस दिन अजय देवगन की फिल्म मैदान भी रिलीज हुई है. इसी बीच बड़े मियां छोटे मियां का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने गए फैंस और दर्शकों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर अपना रिव्यू दे दिया है. आइए आपको बताते हैं BMCM के लिए कैसा है एक्स व्यूअर्स का रिएक्शन…
जानें मूवी रिव्यू
फिल्म की बात करें तो पहले बड़े मियां छोटे मियां 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी. लेकिन रिलीज डेट को आगे बढ़ाकर 11 अप्रैल यानी ईद 2024 के दिन कर दिया गया है. फिल्म के निर्देशन अली अब्बाज जफर हैं, जिसका बजट 300 से 350 करोड़ का बताया जा रहा है. जैकी भगनानी, वाशु भगनानी और दीपशिखा देशमुख ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे मसाला मनोरंजन बनाने के राजा क्यों हैं. फिल्म में अक्षय कुमार ‘फ्रेडी’ और टाइगर श्रॉफ ‘रॉकी’ नामक टॉप मिलिट्री ऑफिसर्स के किरदार में हैं.
देखें पब्लिक रिएक्शन
यूजर ने लिखा, बड़े मियां छोट मियां के साथ पूरा हुआ. क्या शो है अली अब्बास ज़फ़र, मैसिव प्योर मास इंटरवल के साथ 5 से 6 मास्ट बोल्ड प्योर एक्शन . अक्षय कुमार आप एक्शन क्लाइमेक्स में भगवान हैं ग्रैंड प्योर लिट. फास्ट स्क्रीनप्ले और आकर्षक फैन स्टफ एक मास फिल्म है.
Done With #BadeMiyanChoteMiyan What a Show @aliabbaszafar 💥🔥💥🔥 Massive Pure mass Interval Block with 5-6 Mass and bold Pure Raw Action Stuff @akshaykumar You are god in Action Climax is Grand Pure LIT 💥
Fast Screenplay and Engaging Full of Fan stuff a Mass Film .
⭐⭐⭐⭐🌟 pic.twitter.com/x6DCWDNBBf— Atul Singh Shanu 🔥 (@Mafiya_Singh11) April 11, 2024
यूजर ने ऑडियंस का रिव्यू देते हुए रिव्यू शेयर किया है. वहीं फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताया है.
#QuickReview Fast and Furious @akshaykumar & @iTIGERSHROFF takes you for an adventurous ride.#BadeMiyanChoteMiyan Directed by @aliabbaszafar ,the film sets a new standard for action-comedies in Bollywood. @poojafilms@honeybhagnani@PrithviOfficial
Ratings ⭐⭐⭐⭐ pic.twitter.com/sEguWUEr8T— Nishant Bhuse (@nishantbhuse) April 11, 2024
‘बड़े मियां छोटे मियां’ की कहानी
फिल्म की शुरुआत में सेना के जवानों की टुकड़ी एक बहुत ही कीमती पार्सल सुरक्षित जगह लेकर जा रही होती है। यह पार्सल इतना कीमती है कि अगर गलत इंसान के हाथ लग जाए तो दुनिया में युद्ध छिड़ सकता है। पूरा हिंदुस्तान तबाह हो सकता है। दरअसल, वैज्ञानिकों ने एक अद्भुत शील्ड करन कवच इजाद कर लिया है, जो युद्ध होने पर भारत को ढक लेगा और दुश्मन की मिसाइलों को नेस्तानाबूत कर देगा।
लेकिन कवच चोरी नहीं होगा, तो हमारे बड़े मियां छोटे मियां बचाएंगे क्या? इसलिए तभी इस टुकड़ी पर होता है हमला और एक भारी भरकम कद-काठी वाला मास्क मैन जवानों को मौत के घाट उतारकर कवच अपने कब्जे में कर लेता है। तब कर्नल आजाद (रोनित रॉय) बताते हैं कि इस साइकोपैथ से उनके बड़े मियां छोटे मियां यानी उनके दो कोर्ट मार्शल की सजा पा चुके जवान कैप्टन फिरोज उर्फ फ्रेडी (अक्षय कुमार) और कैप्टन राकेश उर्फ रॉकी (टाइगर) ही निपट सकते हैं।