Bigg Boss 17: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ में किसी न किसी बात को लेकर कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़े हो रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ बिग बॉस भी गेम में एक के बाद एक ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं. इस हफ्ते शो से एक साथ 5 लोगों को निकाला जाने वाला है. वहीं बिग बॉस के इनसाइडर के हवाले से रिपोर्ट में लिखा गया है कि मेकर्स फिलहाल शो में कुछ नए लोगों को लाने की तैयारी में हैं. इसके लिए कुछ वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के नामों पर विचार चल रहा है.
आने वाले हफ्ते के लिए वोटिंग लाइन डिसेबल कर दी गई है. जबकि फैंस का मानना है कि आने वाले सप्ताह में फिर से कोई एलिमिनेशन नहीं होगा, मेकर्स ने अभी तक उन्हें झटका नहीं दिया है.
बिग बॉस 17 में आए 2 वाइल्ड कार्ड
इससे पहले सीजन में समर्थ जुरेल और मनस्वी ममगई को शो में वाइल्डकार्ड के रूप में पेश किया गया था. समर्थ से संपर्क किया गया क्योंकि वह ईशा मालवीय के बॉयफ्रेंड है. अभिनेता शो में ईशा, अभिषेक कुमार और अन्य लोगों के साथ अपनी हरकतों और झगड़ों से प्रशंसकों का मनोरंजन कर रहे हैं, जबकि मनस्वी ममगई एक हफ्ते के भीतर ही बाहर हो गईं.
PROMO #BiggBoss17#NavedSole Eliminated from the house??? pic.twitter.com/CP55CS4Iis
— The Khabri (@TheKhabriTweets) November 19, 2023
1 महीने में हुए सिर्फ 2 एविक्शन
बिग बॉस के घर से एलिमिनेट होने वाली पहली कंटेस्टेंट सोनिया बंसल थीं. जिसके बाद वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर शो में आईं मनस्वी भी सिर्फ एक हफ्ते में शो से बाहर हो गईं. वहीं पिछले 2 हफ्तों से शो में कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ है. इस वीकेंड का वार में वोटिंग लाइन्स बंद थीं, वहीं पिछले हफ्ते दिवाली स्पेशल एपिसोड के चलते कोई बेघर नहीं हुआ था.
आपको बता दें कि इस सीजन को सफल बनाने के लिए मेकर्स हर जोर लगा रहे हैं, लेकिन अब तक शो को टॉप 3 में अपनी जगह नहीं बना पाया है. आपको बता दें कि इस बार बिग बॉस तीन घरों में डिवाइड है, जिसमें दिल-दिमाग और दम का मकान है.