Bharat Express

Bigg Boss 17: पति नील भट्ट के साथ खराब बिहेवियर को लेकर ऐश्वर्या शर्मा पर बरसे सलमान खान! बोले- ऐ चल तू चल….

Bigg Boss 17: शो ‘बिग बॉस 17’ का वीकेंड का वार में सलमान खान का गुस्सा ऐश्वर्या शर्मा पर बरसते हुए दिखने वाला है.

Bigg Boss 17: सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 17’ शुरुआत से ही फुल एंटरटेनमेंट देखने को मिल रहा है. शो अब जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है कंटेस्टेंट के बीच कॉम्पिटिशन काफी तगड़ा होता नजर आ रहा है. बिग बॉस के घर में खुद को सेफ रखने के लिए हर कोई एक दूसरे को दक्का दे रहे हैं. बाकी कंटेस्टेंट की बात तो छोड़िए घर में कपल के बीच भी तगड़ा मुकाबला देखा जा रहा है. ऐसे में अब हर किसी को वीकेंड का वार का इंतजार रहता है.

ऐश्वर्या पर भड़के सलमान खान

बिग बॉस 17 के वीकेंड का वार का नया प्रोमो जारी कर दिया गया है. इस प्रोमो की शुरुआत सलमान खान से होते ही है.  सलमान, ऐश्वर्या शर्मा की ठीक वैसे ही नकल उतारते हैं जैसा वो अपने पति नील संग झगड़े के दौरान करती हैं. सलमान कहते हैं, ‘ऐ तू चल तू चल… ऐश्वर्या आप नील को उस मुकाम पर लेकर जाना चाह रही हो कि ये आपसे बदतमीजी करे. कितना पेशेंस आप इसका ट्राई करोगी. जिस तरह से आप नील से बात करती हैं वो ठीक नहीं है. ये बड़ा ही टॉक्सिक रिलेशनशिप बनने वाला है जो एक भयंकर रिश्ते की शुरुआत है.’

मन्नारा की भी लगाई क्लास

बता दें, प्रोमो के दूसरे हिस्से में सलमान खान, मन्नारा चोपड़ा की भी क्लास लगाते हुए नजर आते हैं. वह कहते हैं कि आपके पास बहुत सारी समस्याएं हैं इसलिए मैं बैठकर आपकी बात सुन सकता हूं. वहीं अंत में कैटरीना कैफ भाईजान के साथ अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचती दिख रही हैं.

कटरीना संग होगा वीकेंड का वार

आपको बता दें कि आज इस वीकेंड का वार में बिग बॉस के मंच पर कटरीना कैफ, भारती सिंह और उनके पति आने वाले हैं. कटरीना अपनी फिल्म टाइगर 3 का प्रमोशन करने आ रही हैं. ये फिल्म कल यानी दिवाली के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में कटरीना के साथ सलमान खान लीड रोल में हैं.

Bharat Express Live

Also Read