अब्दू रोजिक (फोटो)
Bigg Boss 16: सलमान खान का शो बिग बॉस 16 शुरुआत से ही फैंस को एंटरटेन कर रहा है. लेकिन अब शो के नए प्रोमो ने लोगों के दिल तोड़ दिए हैं. फैंस के दिलों की जान अब्दू रोजिक शो से बाहर हो गए हैं. अब्दू को बिग बॉस के घर को अलविदा कहता देखकर उनके तमाम फैंस की आंखें नम हैं. अब्दू के घर से बेघर होने की खबर से फैंस शॉक्ड में हैं. हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर अब्दू को बिग बॉस ने घर के बाहर क्यों किया?
शो से बाहर हुए अब्दू रोजिक?
बिग बॉस 16 के नए प्रोमो में बिग बॉस अब्दू को घर से बाहर आने के लिए कहते दिख रहे हैं. बिग बॉस अब्दू से कहते हैं- अब्दू आप घरवालों से विदा होकर घर से बाहर आ जाएं. बिग बॉस का ये फैसला सुनकर सभी कंटेस्टेंट्स दंग रह जाते हैं. हर किसी की आंखें नम हो जाती हैं. खुद अब्दू भी अपने दोस्तों से गले मिलकर फूट-फूटकर रोते हैं. शो का प्रोमो सामने आते ही फैंस के दिल टूट गए हैं. अब्दू के शो से बाहर होने पर फैंस की आंखें भी नम हैं. फैंस अब्दू को शो में लाने की मांग कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर अब्दू ट्रेंड करने लगे हैं.
फैंस हो रहे इमोशनल
अब्दू के फैंस इस समय काफी इमोशनल हैं. हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर अब्दू को बिग बॉस से बाहर क्यों किया गया है. अब बिग ने सबके चहेते अब्दू को शो से बाहर क्यों किया, ये तो आपको आज का एपिसोड ऑन एयर होने के बाद पता चल ही जाएगा. लेकिन फैंस को पूरा भरोसा है कि शो में अब्दू को शो से बाहर क्यों किया, लेकिन फैंस को पूरा भरोसा है कि शो में अब्दू की वापसी जरूर होगी.
If Abdu didn’t come back My Bigg Boss is Over 💔 They remove him as per there Plan.#AbduRozik #BiggBoss16 pic.twitter.com/Cl6V1BcCwP
— Abdu Rozik FC 1 (@abdurozikFc1) December 16, 2022
The way #AbduRozik was getting bullied from last few weeks.
He was feeling heartbroken.
Now at least for few days he will breathe in postive energy & then back in the house to fight back ❤️ pic.twitter.com/Tk09tGfzmK
— Team Abdu Rozik Official FC 👑 (@Team_Abdu_Rozik) December 16, 2022
#AbduRozik champ rona nahi 🥺
First time My cutie crying 🥺@Abdurozikmusic #AbduRozik #AbduKBurgirs #BiggBoss16 pic.twitter.com/g0cXUMN9nk— 𝐀𝐛𝐝𝐮 𝐑𝐨𝐳𝐢𝐤 𝐅𝐚𝐧 𝐏𝐚𝐠𝐞 🍔 (@Abduburgir1) December 16, 2022
बिग बॉस 16 की जान हैं अब्दू
अब्दू रोजिक बिग बॉस 16 के सबसे फेवरेट और पॉपुलर कंटेस्टेंट हैं. अब्दू रोजिक फैंस के दिलों में बसते हैं. शो के होस्ट सलमान खान भी अब्दू को हमेशा सपोर्ट करते नजर आते हैं. अब्दू के लिए फैंस की दीवानगी का आलम ये है कि कई लोग तो सिर्फ छोटे भाईजान के लिए ही बिग बॉस 16 देख रहे हैं.
The way #AbduRozik was getting bullied from last few weeks.
He was feeling heartbroken.
Now at least for few days he will breathe in postive energy & then back in the house to fight back ❤️ pic.twitter.com/Tk09tGfzmK
— Team Abdu Rozik Official FC 👑 (@Team_Abdu_Rozik) December 16, 2022
अब्दू ने अपनी क्यूट एंड एडोरेबल स्माइल और समझदारी के हर किसी को अपना मुरीद बना लिया है. अब्दू बिग बॉस 16 की जान हैं. अब्दू को शो से बाहर करना बिग बॉस के लिए भारी पड़ सकता है, क्योंकि अब्दू हमेशा शो में एंटरटेनमेंट का लेवल हाई रखते हैं. अब्दू के ना होने से शो की टीआरपी पर बुरा असर पड़ सकता है. इसलिए अब देखने वाली बात होगी कि आखिर मेकर्स ने अब्दू के लिए क्या प्लान बनाया है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.