Bharat Express

Box Office: दृश्यम 2 को कड़ी टक्कर देगी अवतार 2, जानें अजय देवगन की फिल्म ने कितनी कमाई की

Box Office: अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ की कमाई की रफ्तार में अब कमी आने की आक्षंका है. हालांकि, ‘दृश्यम 2’ ने बुधवार को भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए बढ़िया कमाई की है.

Box Office

अवतार 2, दृश्यम 2 (फोटो)

Box Office Report:  सिनेमाघरों में इस हफ्ते बॉलीवुड फिल्मों को टक्कर देने हॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में से एक ‘अवतार’ का सीक्वल ‘अवतार द वे ऑफ वॉटर’ रिलीज हो रहा है. ऐसे में पिछले चार हफ्तों से सिनेमाघरों में धुंआधार कमाई कर रही अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ की कमाई की रफ्तार में अब कमी आने की आक्षंका है. हालांकि, ‘दृश्यम 2’ ने बुधवार को भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए बढ़िया कमाई की है. जहां एक तरफ ‘दृश्यम 2’ की कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है, वहीं काजोल की ‘सलाम वेंकी’ के कारोबार में कोई उछाल देखने को नहीं मिल रहा है. इसके साथ ही इसकी कमाई लाखों में ही सिमट कर रह गई है वहीं, बॉक्स ऑफिस पर चल रही अन्य फिल्मों की बात करें तो इस वक्त साउथ की फिल्म ‘विजयानंद’ भी ज्यादा कमाई नहीं कर पा रही हैं.

ये भी पढ़ें- Pawan Singh के साथ बुरी तरह फंसी ये भोजपुरी एक्ट्रेस, बेकाबू भीड़ को देख लगीं चिल्लाने, VIDEO

दृश्यम 2

अजय देवगन, तब्बू और अक्षय खन्ना स्टार फिल्म ‘दृश्यम 2’ की बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई जारी है. शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से फिल्म ने अपने चौथे बुधवार को 1.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 214.43 करोड़ रुपये जा पहुंची है. इस फिल्म के लिए लोगों का क्रेज देखने लायक है. यही वजह है कि ‘दृश्यम 2’ का जलवा अभी भी बरकरार है.

सलाम वेंकी

बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में गिनी जाने वाली काजोल अपने दमदार अभिनय के बाद भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में नाकाम रही हैं. काजोल और विशाल जेठवा अभिनीत फिल्म ‘सलाम वेंकी’ की कमाई में कोई सुधार देखने को नहीं मिला है. ‘सलाम वेंकी’ की बुधवार की कमाई के शुरुआती आंकड़ें भी सामने आ गए हैं, जिसके मुताबिक फिर एक बार इस फिल्म का कलेक्शन 25 लाख रुपये पर सिमट कर रह गया है. चौंकाने वाली बात यह है कि इस फिल्म को समीक्षकों की साकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी, फिर भी यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है.

विजयानंद

साउथ सिनेमा ने इस साल हमें बहुत सी बेहतरीन फिल्में दी हैं, जिन्होंने हमारा भरपूर मनोरंजन किया है. लेकिन पिछले हफ्ते रिलीज हुई दक्षिण भारतीय लिविंग लीजेंड विजय संकेश्वर के जीवन पर आधारित फिल्म ‘विजयानंद’ की तरफ दर्शकों का कुछ खास रिस्पॉन्स देखने को नहीं मिला है.  यह फिल्म शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर सुस्ती से कमाई कर रही है. छठवें दिन के शुरुआती आंकड़ों में भी मामूली गिरावट देखने को मिली है. सामने आए आंकड़ों के हिसाब से ‘विजयानंद’ ने बुधवार को महज 15 लाख रुपये का बिजनेस किया है.

-भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read