Bharat Express

“कपड़े डिजाइन नहीं करते थे डिजाइनर, कहते थे कौन हो तुम?” जब सामंथा ने बयां किया साउथ एक्टर्स का दर्द

Samantha Ruth Prabhu On Designers: सामंथा रुथ प्रभु ने खुलासा किया कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक समय ऐसा भी था जब डिजाइनर्स उनके कपड़े डिजाइन करने से इंकार कर देते थे.

Samantha Ruth Prabhu

साउथ की एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (फोटो)

Samantha Ruth Prabhu On Designers: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की फेसम एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु अपनी एक्टिंग और कातिलाना अदाओं से लोगों को अपना दीवाना बनाती रहती हैं. चाहे पुष्पा फिल्म का ‘ऊं अंटावा’  गाना हो या फैमिली मैन वेब सीरीज में निभाया उनका किरदार. हर बार वे अपनी एक अलग छाप छोड़ने में कामयाब रहती हैं. न कवल साउथ में बल्कि बॉलीवुड में भी उनकी काफी डिमांड है.

लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब सामंथा और साउथ के अन्य एक्टर्स को सम्मान नहीं मिलता था. इस बात का खुलासा खुद सामंथा ने किया है. उन्होंने अपने दर्द को बयां करते हुए यहां तक कह डाला कि डिज़ाइनर भी उनके कपड़े डिजाइन करने को तैयार नहीं होते थे. वहीं उस दौर के अलावा आज को लेकर उनका कहना था कि सिचुएशन अब काफी बदल चुकी है और इसका कारण साउथ की जोरदार फिल्में हैं.

साउथ की फिल्मों ने बदला नजरिया

एक निजी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में सामंथा रुथ प्रभु ने कहा कि जहां हिंदी सिनेमा को भारतीय फिल्मों में सबसे उपर माना जाता था वहीं पिछले पांच सालों में ‘कांतारा’, ‘KGF: चैप्टर 2’, ‘पुष्पा: द राइज’ और ‘RRR’ जैसी फिल्मों ने एक नई कहानी लिखी है.

डिजाइनर्स कपड़े देने से कर देते थे इंकार

सामंथा रुथ प्रभु ने अपना दर्द बयां करते हुए यह भी कहा कि, एक समय वह भी था, जब साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर्स को डिजाइनर्स कपड़े देने से इंकार कर देते थे. उनके रिएक्शन को बतलाते हुए सामंथा कहती है कि वे कहते थे कि, ‘कौन हो तुम? South एक्टर? क्या साउथ?’. वहीं सामंथा ने आगे कहा कि हम वहां से बहुत दूर आ गए हैं.

इसे भी पढ़ें: Ishita Dutta: प्रेग्नेंट इशिता दत्ता ने खास अंदाज में पति को खुशखबरी दी, प्रेग्नेंसी पर ऐसा था वत्सल सेठ का रिएक्शन

शांकुतलम में खास है सामंथा का अंदाज

अपनी नई फिल्म शांकुतलम (Shaakuntalam) को लेकर सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) काफी एक्साइटेड हैं. वह पूरे जोर शोर से इसके प्रमोशन में लगी हैं. वहीं उनके फैंस भी उनकी आगामी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आपको बता दें कि यह फिल्म 14 अप्रैल, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read