Bharat Express

क्या आप जानते हैं सायरा बानो को दिलीप साहब ने क्यों कहा था ‘नींद की गोली’? जानें इसकी वजह

Dilip Kumar Saira Banu Story: दिलीप कुमार से जुड़ा एक बहुत रोचक किस्सा सायरा ने शेयर किया था कि साहब उन्हें ‘नींद की गोली’ कहते थे…

Dilip Kumar Saira Banu Story

Dilip Kumar Saira Banu Story

Dilip Kumar Saira Banu Story: बॉलीवुड के ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार का दिल बॉलीवुड की उस हसीना पर आया, जो उम्र में उनसे 22 साल छोटी थी. यह हसीना कोई और नहीं, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा सायरा बानो हैं. 23, अगस्त 1944 को पैदा हुई सायरा आज 80 साल की हो चुकी हैं. ‘झुक गया आसमान’ के मदहोश कर देने वाले गाने ‘तुमसे मिली नजर के मेरे होश उड़ गए’ से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली सूबसूरत अभिनेत्री सायरा बानो आज भी अपने फैंस की चहेती हैं. आज भी उनके गीत लोगों के दिलों पर राज करते हैं.

खूबसूरती में किसी से कम नहीं थीं सायरा बानो (Dilip Kumar Saira Banu Story)

आज अभिनेत्री शायद पर्दे पर भले ही नजर न आतीं हो, मगर वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं. अपनी मौजूदगी का एहसास सोशल मीडिया के जरिए कराती रहती हैं. एक्ट्रेस अपने दिलीप साहब और गुजरे दिनों से जुड़ी यादें साझा कर बीते दौर में ले जाती हैं. अपनी खूबसूरती और किरदार के दम पर हिंदी फिल्म जगत में मुकाम हासिल करने वाली सायरा बानो ने महज 17 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था. वह 60 और 70 के दशक की उन महान अभिनेत्रियों में शुमार थीं, जो फिल्मों के लिए सबसे ज्यादा चार्ज करती थी। उनकी मां नसीम बानो भी खूबसूरती में किसी से कम नहीं थीं वह भी एक एक्ट्रेस थीं. वहीं सायरा के पिता एहसान-उल-हक एक निर्माता थे.

दिलीप कुमार क्यों कहते थे ‘नींद की गोली थीं’ (Dilip Kumar Saira Banu Story)

सायरा का बचपन लंदन में बीता, बाद में वह भारत आईं थीं. बचपन से ही वह एक अभिनेत्री बनने को सपना देखा करती थीं, जो उन्होंने अपनी मेहनत के बल पर पूरा किया. बॉलीवुड में कदम रखने के साथ ही वह बॉलीवुड के ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार को मन ही मन चाहने लगी थी. अभिनेता उस समय 44 साल के थे, मगर जब प्यार हो जाए तो उम्र मायने नहीं रखती. दोनों का प्यार परवान चढ़ा और उन्होंने 11 अक्टूबर 1966 को शादी कर ली. उस समय सायरा 22 की और दिलीप कुमार 44 साल के थे. अपने साहब से जुड़ा एक बहुत रोचक किस्सा सायरा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. उन्होंने बताया था कि साहब की वो ‘नींद की गोली थीं.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saira Banu Khan (@sairabanu)

यह भी पढ़ें : ‘शोले’ का रीमेक बनाना चाहते हैं सलमान खान, ‘जय’-‘वीरू’ और ‘गब्बर’ के सवाल पर क्या बोले बॉलीवुड के भाईजान

उन्होंने अपने लंबे पोस्ट में लिखा था- साहब (दिलीप कुमार) एक ऑल टाइम ग्रेट एक्टर थे. उनके लिए हर चीज उपलब्ध थी, फिर भी बहुत लोगों को नहीं पता कि उन्हें गंभीर इनसोम्निया (नींद न आने की परेशानी) थी. हमारी शादी से पहले, दवा लेने के बाद भी, वो सुबह तक जागते रहते थे. हालांकि, एक बार जब हमारी शादी हो गई और एक दूसरे के बिना हमारा रहना मुश्किल हो गया, तब वो वक्त पर सोने लगे. उन्होंने मुझे एक क्यूट निकनेम भी दिया था, बड़े प्यार से ये कहते हुए कि सायरा, तुम मेरी नींद की गोली हो, तुम्हीं मेरा तकिया हो.’ वो जिस प्यार से ये कहते थे, उसे याद करके मैं आजतक हंस पड़ती हूं.’



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read