Bharat Express

Dunki Review: डंकी का पहला रिव्यू आया सामने, शाहरुख खान के साथ ही राजकुमार हिरानी ने जीता दिल

Dunki Review: साल के अंत में शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ फाइनली गुरुवार, 21 दिसंबर को दुनिया भर में रिलीज हो गई है. वहीं फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग की.

Dunki Review: साल के अंत में शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ फाइनली गुरुवार, 21 दिसंबर को दुनिया भर में रिलीज हो गई है. वहीं फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग की. डंकी की रिलीज के साथ ही ट्विटर पर #ShahRukhKhan, #Dunki और #RajkumarHirani जैसे हैशटैग्स भी ट्रेंड कर रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया यूजर्स ट्विटर पर फिल्म का रिव्यू भी दे रहे हैं. आइये जानते हैं उनकी एसआरके की फिल्म कैसी लगी.

सोशल मीडिया पर डंकी फिल्म को लेकर काफी तगड़े रिएक्शन्स आ रहे हैं. पहले शो में से विदेश और देश के एक फैन ने अपना रिव्यू एक्स हैंडल पर भी शेयर किया है. उन्होंने ने लिखा कि एक आउटस्टैंडिंग देशभक्ति फिल्म देने के लिए शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी की तारीफ की. उन्होंने यह भी कहा कि विक्की कौशल अपनी परफॉर्मेंस से आपको इमोशनल कर देंगे. डंकी में तापसी पन्नू भी मुख्य भूमिका में हैं. कुछ ट्विटर यूजर्स ने उनके रिव्यू में लिखा है कि ये फिल्म भी 1000 करोड़ क्लब में शामिल होगी.

फैंस ने शेयर किया डंकी का फर्स्ट रिव्यू

पहले हाफ का रिव्यू शेयर करते हुए दर्शक ने लिखा, “पहला हाफ पूरा हो गया. डंकी एक भावनात्मक रोलर कोस्टर है. आप एक ही समय में हंसते और रोते हैं, विक्कीकौशल को याद किया जाएगा और हां ‘हार्डी नमूना नहीं हैं’ – वह किंग खान हैं. घर की याद आ रही है.”

इसके बाद उन्होंने एक वीडियो साझा किया जिसमें उन्होंने पुरानी शाहरुख खान की झलक को बड़े पर्दे पर वापस लाने के लिए राजकुमार हिरानी को धन्यवाद दिया और सभी से फिल्म देखने की अपील भी की. उन्होंने कहा, “डंकी हमेशा घर की याद आने वाली भावना – शैली में देशभक्ति के रूप में बनी रहेगी.”

फैन ने बताया शानदार

फिल्म देखने वाले एक और फैन ने भी अपना रिव्यू शेयर किया है. यूजर ने लिखा,“राजकुमार हिरानी ने इसे फिर से किया है. स्क्रिप्ट बेहतरीन है, अभिनय लाजवाब है और फिल्म हमेशा हिंदी सिनेमा के रत्नों में शुमार रहेगी. निर्देशन की दृष्टि से मुझे नहीं लगता कि राज कुमार हिरानी से बेहतर कोई कर सकता है. ”

शाहरुख खान की डंकी का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. मुंबई के गायटी गैलेक्सी में फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए भारी संख्या में फैंस पहुंचें. थिएटर में फिल्म का पहला शो 5 बजकर 55 मिनट पर रखा गया था. इस दौरान तमाम फैंस थिएटर के बाहर ढोल नगाड़ों के साथ अपने सुपरस्टार की फिल्म का जश्न मनाते हुए नजर आए. इसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

डंकी को यू/ए सर्टिफिकेट मिला है

बता दें कि डंकी को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से यू/ए सर्टिफिकेट दिया गया है और इसका रन टाइम 2 घंटे 41 मिनट है. फिल्म दोस्तों के एक ग्रुप की इमोशनल जर्नी को दिखाती है जो विदेश जाना चाहते हैं. राजकुमार हिरानी और गौरी खान द्वारा निर्मित यह फिल्म JIO स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स के बीच एक सहयोग है. डंकी को अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लन ने लिखा है,

Bharat Express Live

Also Read