Elvish and Abhishek
Elvish and Abhishek: ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ सिनेमा पर आजकल BIGG BOSS OTT2 का सीजन चल रहा है. सलमान खान के इस फेमस शो में कई प्रतिभागी भाग लिए हैं. इस बीच एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान की खूब चर्चा हो रही है. ये दोनों ही यूट्यूबर हैं और अभी BIGG BOSS OTT2 के कंटेस्टेंट भी. इस शो को देखने वाले कहते हैं कि इन दोनों में से कोई भी BIGG BOSS का विजेता हो सकता है क्योंकि ये दोनों ही जीत के दावेदार भी माने जा रहे हैं. हालांकि ये दोनों ही अपने यूट्यूब से इतनी कमाई कर लेते हैं कि इन्हें किसी चीज की कमी नहीं होती है. आइए जानते हैं एल्विश और अभिषेक के लाइफस्टाइल और कमाई के बारे में…
Elvish and Abhishek के हैं मिलियन्स में फॉलोअर्स
एल्विश और अभिषेक आजकल बिग बॉस में धूम मचाए हुए हैं. इन दोनों की सोशल मीडिया पर अच्छी-खासी फॉलोइंग है. आपको बता दें कि एल्विश को जहां उनके फैंस उनके इस खास और अनोखे नाम से ही बुलाते हैं वहीं, अभिषेक को उनके चाहने वाले ‘फुकरा इंसान’ कह कर बुलाते हैं. एल्विश का अनोखा नाम इसलिए भी माना जाता है कि जब एक दिन शो में सलमान खान ने उनके नाम का अर्थ पूछा था तब एल्विश ने कहा कि उन्हें मालूम नहीं है. उनका कहना था कि शौक-शौक में उन्होंने एल्विश नाम रख लिया था.
अब बात करें एल्विश और अभिषेक के फॉलोवर्स की तो बता दें कि एल्विश के इंस्टाग्राम पर 11.6 मिलियन और फेसबुक पर 4.2 मिलियन फॉलोवर्स हैं. वहीं, उनके यूट्यूब पर 16 मिलियन सब्सक्राइवर्स हैं. अभिषेक के इंस्टाग्राम पर 4.6 मिलियन फॉलोवर्स हैं तो उनके यूट्यूब पर 7.42 मिलियन सब्सक्राइवर्स हैं.
एल्विश के पास हैं पोर्शे, टोयोटा फॉर्चुनर एसयूपी समेत कई महंगी कार
मालूम हो कि एल्विश ने साल 2016 में अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी. उनके दो यूट्यूब चैनल हैं एक का नाम एल्विश यादव तो दूसरे का नाम एल्विश यादव व्लॉग्स है. मिली जानकारी के अनुसार, इन चैनलों से एल्विश करीब 2 करोड़ की कमाई कर लेते हैं. उनके पास महंगी कार भी हैं. एल्विश के पास पोर्शे 718 बॉक्सटर, टोयोटा फॉर्चुनर एसयूवी और हुंडाय वर्ना सेडान हैं.
अभिषेक की होती है करोड़ों में कमाई
अभिषेक मल्हान भी सलमान खान के शो में शानदार तरीके के जमे हुए हैं. वे अपने व्यवहार और बातचीत से लाखों लोगों के दिल को जीत रहे हैं. वहीं, इनकी कमाई की बात करें तो इनकी नेट वर्थ 2 करोड़ रुपये है. अभिषेक के पास एक-दो नहीं बल्कि तीन यूट्यूब चैनल हैं. वे अपने इसी प्लेटफॉर्म से मंथली रेवेंन्यू जनरेट करते हैं. बताया गया कि करीब 12 लाख तो वे यूट्यूब से कमा लेते हैं.
-भारत एक्सप्रेस