
Salman khan Sanjay Dutt Movie: 90 के दशक में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में मल्टी-स्टार कास्ट वाली फिल्मों का खासा क्रेज था. इन फिल्मों में एक से ज्यादा हीरो होते थे, जिन्हें सफलता की गारंटी माना जाता था. संजय दत्त और सलमान खान उस दौर के दो बड़े सितारे थे, जो अक्सर साथ में स्क्रीन पर नजर आते थे. इनकी फिल्में जैसे ‘साजन’, ‘चल मेरे भाई’, ‘ये है जलवा’, ‘सन ऑफ सरदार’ और ‘रेडी’ हिट रही. हालांकि, उनकी एक फिल्म ऐसी है जिसकी शूटिंग तो पूरी हो गई, लेकिन आज तक रिलीज नहीं हो पाई और ये फिल्म थी ‘दस’.
‘दस’ फिल्म की शूटिंग और संगीत (Salman khan Sanjay Dutt Movie)
1997 में संजय दत्त, सलमान खान और रवीना टंडन स्टारर फिल्म ‘दस’ में भारतीय सेना के अधिकारी के रूप में नजर आने वाले थे. फिल्म के गाने भी काफी पॉपुलर हुए थे, खासकर ‘सुनो गौर से दुनिया वालों’, जो आज भी जोश भर देता है. शंकर-एहसान-लॉय ने इस गाने से अपना संगीत निर्देशक के तौर पर डेब्यू किया था और यह गाना आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है.
निर्देशक मुकुल आनंद की मृत्यु
फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी थी, लेकिन एक बड़ा हादसा हुआ. जब फिल्म की टीम यूटा में शूटिंग कर रही थी, निर्देशक मुकुल आनंद को अचानक स्ट्रोक आया और उनकी मृत्यु हो गई. फिल्म के लिए यह एक बड़ी त्रासदी थी. मुकुल आनंद का असामयिक निधन फिल्म की रिलीज को प्रभावित करने वाला बड़ा कारण बना.
फिल्म का नाम और आगे की घटनाएं (Salman khan Sanjay Dutt Movie)
फिल्म का शीर्षक ‘दस’ नितिन मनमोहन देसाई के पास था. हालांकि, मुकुल आनंद की मृत्यु के बाद फिल्म का भविष्य अधर में लटक गया. बाद में 2005 में इसी नाम से एक और फिल्म रिलीज हुई, जिसमें संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अभिषेक बच्चन, जायद खान, शिल्पा शेट्टी, ईशा देओल, दीया मिर्जा और राइमा सेन ने अभिनय किया. इस फिल्म को अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया था और यह मुकुल आनंद को श्रद्धांजलि देने के रूप में बनाई गई थी.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.