'आदिपुरुष' का टीजर रिलीज होते ही हुआ ट्रोल
प्रभास की अपकमिंग मूवी ‘आदिपुरुष’ का टीजर रिलीज हुआ है. इस टीजर का इंतजार दर्शक को काफी लंबे समय से था. हालांकि टीजर आने के बाद फैंस का सारा उत्साह फीका पड़ गया है. इसका कारण फिल्म में इस्तेमाल हुआ खराब VFX है. आदिपुरुष के टीजर में राम भगवान बने प्रभास को आप लंका जाते देख सकते हैं. उनके साथ वानर सेना भी मौजूद है. लेकिन यह सभी सीन्स किसी एनीमेशन फिल्म के तरह लग रहे हैं, ना कि लाइव एक्शन फिल्म के तरह.
‘आदिपुरुष’ का टीजर हुआ ट्रोल
बस फिर क्या था फैंस ने VFX को देखते ही टीजर को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. फैंस का कहना है कि डायरेक्टर ओम राउत को यह गलती जल्द ही ठीक कर लेनी चाहिए. कई यूजर्स ने इस टीजर के VFX का मजाक उड़ाते हुए इसे टेम्पल रन गेम बताया है. कुछ ने मजाक उड़ाते हुए यह भी कह दिया कि कार्टून नेटवर्क और पोगो जैसे कार्टून चैनल इस मूवी के सैटेलाइट राइट्स खरीदें और लोगों को यह फिल्म इन चैनल्स पर देखने को मिलेगी. ट्विटर पर ‘आदिपुरुष’ को लेकर #disappointed, #cartoon और #adipurushteaser जैसे हैशटैग ट्रेंड हो रहें हैं.
700 cr Temple Run🤣🤣😭#Adipurush #AdipurushTeaser #AdipurushMegaTeaserLaunch #Disappointed #Animated pic.twitter.com/fH4B6k55iv
— Prem Sharma (@imprem858) October 2, 2022
वानर सेना में बंदरों की अलग-अलग प्रजाति दिखाई गई है जिससे कई यूजर्स को दिक्कत है. एक यूजर ने लिखा कि डायरेक्टर को ओरिजिनल कहानी की तरह वानर सेना के सैनिकों को आधा इंसान और आधा बंदर दिखाना चाहिए था. सैफ अली खान के रूप और प्रभास के ट्रांसफॉर्मेशन को भी यूजर्स ने नहीं छोड़ा है. उसे भी जमकर ट्रोल किया है.
Just sayin pogo channel can beat adipurush’s ass pic.twitter.com/aRNmB5qq2U
— Magen D eren (@vea_mahi) October 2, 2022
VFX पर 250 करोड़ रुपये खर्च
डायरेक्टर ओम राउत ने रामायण की पौराणिक गाथा पर अपनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ को दर्शाया है. रिपोर्ट्स की माने तो, इस फिल्म का आइडिया उन्हें जापानी एनिमेटेड फिल्म रामायण को देखकर मिला था. कोविड-19 के लॉकडाउन के दौरान उन्होंने ‘आदिपुरुष’ की कहानी लिखी थी. फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक VFX के काम पर 250 करोड़ रुपये का खर्च हुआ है.
सुपरस्टार प्रभास इस फिल्म में भगवान राम के रोल में अदा कर रहें है. कृति सेनन, सीता के रोल में हैं. सैफ अली खान, रावण और सनी सिंह निज्जर, लक्ष्मण का किरदार प्ले कर रहे हैं. टीजर में राम को रावण से युद्ध के लिए तैयारी करते और लंका जाते देख सकते है. यहां कृति की एक छोटी और खूबसूरत झलक भी देखने को मिली है. बता दें कि ‘आदिपुरुष’, 12 जनवरी 2023 को रिलीज होने वाली है.
-भारत एक्सप्रेस