फरहान अख्तर की नई फिल्म '120 बहादुर'
Farhan Akhtar Announced 120 Bahadur: बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर जब किसी फिल्म पर काम करते हैं उसकी कहानी सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं. फरहान की फिल्मों की पसंद पर दर्शक भी भरोसा करते हैं. फिल्म भाग मिल्खा भाग में एथलीट मिल्खा सिंह का दमदार किरदार निभाने के बाद एक्टर फरहान अख्तर एक और रियल लाइफ हीरो का रोल निभाने को तैयार हैं. रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट ने ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज के साथ मिलकर ‘120 बहादुर’ नाम की फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है.
भारत-चीन युद्ध की कहानी लेकर आए फरहान
इस फिल्म के जरिए फरहान मेजर शैतान सिंह (पीवीसी) और चार्ली कंपनी, 13 कुमाऊं रेजिमेंट के सैनिकों की कहानी को सभी के बीच लाने की तैयारियों में जुट गए हैं. इस मिलिट्री एक्शन फिल्म में 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान की कहानी दिखाई जाएगी. साथ ही ये रेजांग ला की लड़ाई से प्रेरित है. इसमें हमारे सैनिकों की बहादुरी, वीरता और बलिदान को दिखाया जाएगा.
वो 3 हजार थे और हम ‘120 बहादुर’
‘120 बहादुर’ का पहला पोस्टर फरहान अख्तर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया है. शेयर किए गए पोस्टर पर बड़ा-बड़ा लिखा है, वो 3 हजार थे और हम 120 बहादुर. इस पिक्चर में फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह का किरदार निभाने वाले हैं.
View this post on Instagram
पोस्टर पर बंदूक पकड़े एक जवान की फोटो लगाई गई है. लेकिन उसका चेहरा नहीं दिखाया गया है. 4 सितंबर से ‘120 बहादुर’ का पहला शूटिंग शेड्यूल शुरू होने जा रहा है. इसकी शूटिंग फिलहाल लद्दाख में शुरू की गई है. इस फिल्म की कहानी के जरिए मेकर्स लोगों पर गहरा असर छोड़ने की तैयारियों में जुट गए हैं.
ये भी पढ़ें: फिल्मों में क्यों दिखाया जाता है डिस्क्लेमर? जानें कब हुई थी मूवीज में Disclaimer की शुरुआत
फरहान अख्तर ने की ‘120 बहादुर’ की अनाउंसमेंट
‘120 बहादुर’ के मोशन पोस्टर को शेयर करते हुए फरहान ने इसके कैप्शन में लिखा, “मेरे लिए यह एक बड़े ही गौरव और सम्मान की बात है कि मैं आपको आदरणीय परम वीर चक्र से सम्मानित मेजर शैतान सिंह भाटी और चार्ली कंपनी, 13 कुमाऊं रेजिमेंट के सैनिकों की कहानी पेश कर रहा हूं.
18 नवंबर 1962 को भारत-चीन युद्ध के दौरान लड़ी गई प्रसिद्ध रेजांग ला की लड़ाई, यह हमारे वीर सैनिकों की वीरता, साहस और बलिदान की कहानी है. हम अत्यंत आभारी हैं कि इस अद्भुत वीरता की गाथा को पर्दे पर लाने में हमें भारतीय सेना का समर्थन और पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ.”
कई सितारों ने फरहान की इस फिल्म को दी बधाई
फिल्म को लेकर उम्मीद की जा रही है कि फरहान के जरिए भारत के सशस्त्र बलों द्वारा दिए गए बलिदानों को भी दिखाएंगे. इस फिल्म को रजनीश घई डायरेक्टर कर रहे हैं. ‘120 बहादुर’ की अनाउंसमेंट के बाद फैन्स काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. वहीं रणवीर सिंह ने भी अपने कमेंट के जरिए फिल्म को लेकर अपना जोश जाहिर किया है. फरहान की पत्नी शिबानी ने भी कमेंट के जरिए टीम को बधाई दी है. जोया अख्तर समेत कई सितारों ने फरहान की इस फिल्म के लिए उन्हें गुड लक कहा है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.