Bharat Express

Hansika Motwani Wedding Photos: लाल जोड़े में दुल्हन बनीं हंसिका मोटवानी, देखें शादी की तस्वीरें

Hansika Motwani Wedding Photos: एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी रविवार को बॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया के साथ शादी के बंधन में बंध गईं हैं. हल्दी से लेकर मेहंदी और शादी में हंसिका मोटवानी काफी खुश नजर आईं.

Hansika Motwani Wedding Photos

हंसिका मोटवानी की शादी की तस्वीर(फोटो सोशल मीडिया)

Hansika Motwani Wedding: एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी रविवार को बॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया के साथ शादी के बंधन में बंध गईं हैं. हल्दी से लेकर मेहंदी और शादी में हंसिका मोटवानी काफी खुश नजर आईं. अपने शादी के फंक्शन्स में हंसिका के चेहरे की खुशी देखते ही बन रही थी.

राजस्थान में गुरुवार को प्री-वेडिंग रस्में शुरू हुईं, जिसके बाद अगले दिन मेहंदी रस्म के बाद सूफी रात हुई. शनिवार को, अभिनेता ने परिवार और दोस्तों के बीच अपना संगीत मनाया और यहां तक कि अपने मंगेतर के साथ एक भव्य शो भी किया. अब शादी के फंक्शन्स के कई सारी  तस्वीरें सामने आ रही हैं.

गुलाबी लहंगे में सजी हंसिका

संगीत समारोह से कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए, जहां हर कोई मस्ती करता नजर आ रहा है. गुलाबी लहंगे में सजी हंसिका बहुत खूबसूरत लग रही थी, जब वह सोहेल के साथ चल रही थी. जब भीड़ ने हूटिंग की, तो हाथ में हाथ डाले वेन्यू में एंट्री करते ही कपल के चेहरे पर मुस्कान आ गई. उन्हें हंसिका के कुछ लोकप्रिय प्रेम गीतों पर मंच पर थिरकते भी देखा गया.

ये भी पढ़ें- Drishyam 2 Vs Bhediya: वरुण धवन की फिल्म ‘भेड़िया’ नहीं कर सकी कमाल, 9वें दिन 50 करोड़ तक भी नहीं पहुंची, दृ्श्यम 2 का जलवा कायम

कपल को अपने उन दोस्तों को चीयर करते हुए देखा जा सकता है जिन्होंने उनके लिए परफॉर्म भी किया था. हंसिका मोटवानी और सोहेल खतुरिया की शादी 4 दिसंबर को जयपुर के पास मुंडोता फोर्ट एंड पैलेस में शादी के बंधन में बंध गए. कपल नेपारंपरिक सिंधी रस्मों-रिवाज से शादी की.

हंसिका की शादी का जश्न नवंबर में मुंबई में माता की चौकी समारोह के साथ शुरू हुआ. अभिनेता ने ग्रीस में एक मजेदार बैचलरेट पार्टी भी की. सोहेल ने कुछ हफ्ते पहले पेरिस में एफिल टावर के सामने हंसिका को प्रपोज किया था.

अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन के साथ खूबसूरत तस्वीरें साझा की थीं, “अब और हमेशा के लिए.” हंसिका और सोहेल एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के मैनेजिंग पार्टनर बताए जा रहे हैं, जिसकी स्थापना 2020 में हुई थी. इससे पहले हंसिका तीन फिल्मों में अपने को-स्टार रहे अभिनेता सिम्बु को डेट कर रही थीं. 2013 में इस कपल ने अपने रिश्ते को पब्लिक किया था. हालांकि, 2014 तक वे भी अलग हो गए थे.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read