Bharat Express

Shehnaaz Gill से भिड़ने वाली हसीना बनीं फैट टू Zero Figure, फोटोज देख लोगों के उड़े होश

‘बिग बॉस 13’ की एक मशहूर एक्ट्रेस, जो शहनाज गिल की​ विरोधी के रूप में जानी जाती हैं, अब फैट से फिट हो चुकी हैं. हालांकि, उनकी फिटनेस जर्नी बेहद चुनौतीपूर्ण रही, क्योंकि उन्होंने पांच गंभीर बीमारियों से जूझते हुए अपना वजन कम किया है.

Himanshi Khurana Transformation

‘बिग बॉस 13’ का सीजन दर्शकों के लिए बेहद यादगार रहा. इस शो के कंटेस्टेंट्स ने खूब सुर्खियां बटोरीं, जिनमें सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल, पारस छाबड़ा, आसिम रियाज और माहिरा शर्मा जैसे नाम शामिल थे. इस सीजन में एक वाइल्ड कार्ड एंट्री ने भी खासा धमाल मचाया था. शो में आई यह नई हसीना आते ही शहनाज गिल से भिड़ गईं, जिससे शहनाज रोने तक लगीं. बाद में इसी हसीना पर आसिम रियाज का दिल आ गया और उन्होंने अपने प्यार का खुलकर इज़हार कर दिया. हम बात कर रहे हैं हिमांशी खुराना की, जो अपनी खूबसूरती और ग्रेस के लिए जानी जाती हैं.

फैट से फिट तक: हिमांशी का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन

हाल ही में हिमांशी खुराना ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट से सभी को चौंका दिया. कभी चबी गर्ल के रूप में पहचान बनाने वाली हिमांशी अब पूरी तरह फिट और टोंड हो चुकी हैं. उनका यह ट्रांसफॉर्मेशन फैंस को हैरान कर रहा है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कई तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनमें वे ग्रे कलर के जिम आउट फिट में  नजर आ रही हैं.

शहनाज गिल की तरह अब हिमांशी भी अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर सुर्खियों में हैं. जहां शहनाज ने अपना वजन कम करके फिटनेस की मिसाल पेश की थी, वहीं अब हिमांशी ने भी जबरदस्त बदलाव कर दिखाया है. हालांकि, यह सफर उनके लिए आसान नहीं था. कई सालों की मेहनत और संघर्ष के बाद उन्होंने खुद को इस मुकाम तक पहुंचाया है.

बीमारियों से जूझते हुए आगे बढ़ी हिमांशी

हिमांशी खुराना ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया कि उन्होंने किन-किन मुश्किलों का सामना किया. उन्होंने खुलासा किया कि वे पांच गंभीर बीमारियों से जूझ रही थीं—ऑटो इम्यून डिजीज, एंग्जायटी, थायरॉयड, बार-बार नाक से खून आना और दिल की समस्या. इन तकलीफों की वजह से उन्होंने कई बार डॉक्टर के सामने रोते हुए अपने दर्द को बयां किया. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. पिछले तीन सालों से वे लगातार अपनी फिटनेस पर काम कर रही थीं और अब आखिरकार उन्होंने अपनी सेहत को बेहतर बनाने में सफलता हासिल की है.

इमोशनल पोस्ट में बयां किया दर्द

हिमांशी ने अपनी फिटनेस जर्नी की तस्वीरों के साथ एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा—”जब लोग मुझसे पूछते हैं कि मेरा वेट लॉस जर्नी कैसा रहा, तो उन्हें बस मेरा बदला हुआ लुक दिखता है. लेकिन केवल मैं और मेरी डॉक्टर जानते हैं कि यह सफर 2022 में शुरू हुआ था. मेरी डॉक्टर ने हमेशा मुझे सुना और मुझसे कहा—मैं तुम्हें ठीक कर दूंगी, यह मेरा वादा है. मैं घंटों रोया करती थी, क्योंकि मुझे ऑटो इम्यून डिजीज, एंग्जायटी, थायरॉयड, बार-बार नाक से खून आना और दिल की समस्या थी. यह एक रात में होने वाला बदलाव नहीं था. मेरी डॉक्टर न सिर्फ मेरी हीलर थीं, बल्कि मेरी मनोचिकित्सक, मेरी दोस्त और मेरी सबसे बड़ी सपोर्टर भी थीं. मैं उनके प्रति आभारी हूं.”

फैंस का मिला सपोर्ट

‘बिग बॉस 13’ के दौरान हिमांशी का लुक काफी चबी था, लेकिन शो से बाहर आने के बाद उन्होंने खुद को पूरी तरह बदल लिया. आसिम रियाज के साथ उनके रिश्ते ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं, लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया. इस दौरान हिमांशी कई बार अस्पताल में भर्ती भी हुईं. हाल ही में उन्होंने अस्पताल से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, लेकिन अब उनकी फिटनेस फोटोज ने फैंस का दिल जीत लिया है.

एक यूजर ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा कि, ‘ऐसा कर पाना आसान नहीं होता है, लेकिन आपने किया इसलिए आप बधाई की हकदार हैं.’ एक और शख्स ने लिखा, ‘इन बीमारियों से जूझते हुए आपने वो हासिल कर लिया जो हर किसी के लिए आसान नहीं होता.’ वहीं एक और शख्स ने लिखा, ‘आप पहले भी खूबसूरत थीं और अब भी.’

ये भी पढ़ें: Khesari Lal Yadav ने जमाया होली का रंग, Akanksha Puri को देख कहा-लोहा गरमबा…

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read