Bharat Express

Heeramandi: कितना मुश्किल था ‘हीरामंडी’ में मल्लिका जान का यौन शोषण वाला सीन, पूरी तरह डरे हुए थे ब्रिटिश पुलिस ऑफिसर

Heeramandi: जेसन शाह ने इस सीरीज में मल्लिका जान यानी मनीषा कोइराला के साथ यौन शोषण वाले सीन पर खुलकर बात की है…

Heeramandi

Heeramandi

Heeramandi: इस समय हर तरफ सिर्फ और सिर्फ संजय लीला भंसाली की बनाई वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ की ही चर्चा हो रही है. इस वेब सीरीज में कई दिग्गज कलाकारों ने काम किया है. वहीं सभी स्टार्स ने अपने किरदार में जान डाल कर रखी है. खासकर इसी सीरीज के ब्रिटिश पुलिस ऑफिसर एलीस्टर कार्टराइट यानी एक्टर जेसन शाह. उनके किरदार की हर कोई खूब तारीफ कर रहा है. इसी बीच जेसन ने इस सीरीज में मल्लिका जान यानी मनीषा कोइराला के साथ यौन शोषण वाले सीन पर खुलकर बात की है.

जेसन ने बताय कितना मुश्किल था सीन (Heeramandi)

इस वेब सीरीज में मल्लिका जान उर्फ मनीषा कोइराला और कार्टराइट बनती नहीं है, जिसके वो सोच लेता है कि वो मलिक्का जान को बर्बाद कर देगा. उसे एक समय में ऐसा ही एक मौका मिल जाता है और कार्टराइट अपने कुछ पुलिस ऑफिसर्स से मल्लिका जान का यौन शोषण कराते हैं. अब इस सीन को किस तरह से शूट किया गया था इस बारे में जेसन ने बताया है. उन्होंने बताया कि उनके लिए ये सीन शूट करना कितना मुश्किल और सेंसिटिव रहा. हर चीज को बहुत नाप तोलकर उन्हें करना पड़ा, क्योंकि मनीषा उनसे उम्र में बड़ी थी और उन्हें थप्पड़ मरकर ये सी शूट करना बेहद मुश्किल था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @jasonshah

यह भी पढ़ें : गैंग्स ऑफ वासेपुर से लेकर गली गुलियां तक… Manoj Bajpayee की वो फिल्में, जिसमें विलन बनकर उड़ाए दर्शकों के होश

आपको बता दें कि जेसन ने Filmibeat OTT को बताया कि, “मुझे अजीब लग रहा था. संजय सर चाहते थे कि मैं मनीषा को बहुत रियल होकर थप्पड़ मारूं. पर मैं बहुत सावधानी बरत रहा था. मैं अपने एक्शन्स को देख रहा था. एक्टर ने बताया कि एक सीन में तो मुझसे उनकी नाक की नथ तक उतर गई थी. मैंने संजय सर से कहा कि अगर मैं और मनीषा कॉर्डिनेशन में नहीं रहे तो शायद मनीषा को चोट लग सकती है. वो मुझसे उम्र में बड़ी हैं और अगर उन्हें चोट लगती है तो मुझे अच्छा नहीं लगेगा. मेरी जिम्मेदारी थी कि मैं ये सीन संभलकर करूं. तो मैंने बहुत ध्यान से किया.”



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read