Bharat Express

‘काश मैं तुम्हें…’ Vicky Kaushal की फिल्म ‘छावा’ देख थिएटर में फूट-फूटकर रोया छोटा बच्चा, Video देख एक्टर भी हुए इमोशनल

‘छावा’ में छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में लोग विकी कौशल को पसंद कर रहे हैं. अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बच्चा रोता हुआ नजर आ रहा है.

Vicky Kaushal shared emotional video

विक्की कौशल ने शेयर किया भावुक वीडियो

chhaava: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म छावा 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को रिलीज हुए अभी चार दिन ही हुए है और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आकड़ां पार कर लिया है. इसका क्लाइमैक्स भी दर्शकों को खूब भावुक कर रहा है. यही वजह है कि बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसी बीच एक बच्चे का वीडियो सामने आया है जो छावा देखते हुए रोने लगता है. उसे देखकर विकी कौशल ने लिखा है कि काश वह उस बच्चे को गले लगा पाते.

विकी कौशल ने शेयर किया बच्चे का वीडिया

उस बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर विकी कौशल ने खुद शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि थिएटर में सीने पर हाथ रखकर शिवाजी महाराज की जय के नारे लगा रहा है. चेहरे से दिख रहा है कि बच्चा बहुत इमोशनल हो रहा है. बच्चे के आंखों से आंसू निकल रहे हैं, वो जोर जोर से चिल्ला रहा है. साथ ही शिवाजी महाराज के नाम के नारे भी लगा रहा है.

‘काश मैं तुम्हें गले लगा पाता’- विक्की कौशल

इस वीडियो ने विकी कौशल को भी इमोशनल कर दिया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हमारी सबसे बड़ी कमाई! तुम पर गर्व है बेटा…काश मैं तुम्हें गले लगा पाता. आपके प्यार और भावनाओं के लिए आप सभी का शुक्रिया. हम चाहते थे कि शंभू राजे की कहानी दुनिया के हर घर तक पहुंचे…और ऐसा होते देखना हमारी सबसे बड़ी जीत है. सिनेमाघरों में छावा.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)

यह भी पढ़ें: संजीव कुमार की अनसुनी कहानी, जब बॉलीवुड ने हड़प लिए थे उनके करोड़ों रुपये

विकी ने निभाया छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार

इस वीडियो से पहले विक्की कौशल ने एक और वीडियो शेयर किया था, जिसमें कुछ लोग फिल्म के पोस्टर पर दूध चढ़ा रहे थे और “छत्रपति संभाजी महाराज की जय” का नारे लगा रहे थे. छावा फिल्म में विकी कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार निभाया है. उनके अपोजिट रश्मिका मंदाना दिखी हैं और अक्षय खन्ना ने औरंगजेब का रोल प्ले किया है. इस फिल्म में आशुतोष राणा, डायना पेंटी जैसे स्टार्स भी शामिल हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)

कितना रहा छावा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?

‘छावा’ 14 फरवरी को रिलीज हुई है. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 33.1 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग की. पहले दिन ही बंपर कमाई करने के बाद दूसरे और तीरे दिन इस फिल्म ने धमाका कर दिया. दूसरे दिन का कलेक्शन 39.3 करोड़ रहा है और तीसरे दिन 49.03 करोड़ रुपये की कमाई हुई. सिर्फ तीन दिनों में ही इस फिल्म ने 121. 43 करोड़ की कमाई कर ली है.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read