
कपिल शर्मा
Kapil Sharma Death Threats: हाल ही में बॉलीवुड और टीवी सितारों के लिए बड़ा खतरा सामने आया है. पहले सैफ अली खान पर हमला हुआ और अब मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा और अभिनेता राजपाल यादव को धमकी भरा ईमेल भेजा गया है. इसके अलावा, सुगंधा मिश्रा और रेमो डिसूजा को भी धमकी मिली है. पुलिस ने इन मामलों की जांच शुरू कर दी है. डांसर और कॉमेडियन को निशाना बनाए जाने से मुंबई में एक बार फिर हड़कंप मच गया है. इस तरह की धमकी मिलने पर पुलिस ने राजपाल यादव की पत्नी की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बीएनएस की धारा 351(3) के तहत FIR दर्ज की है. सैफ अली खान पर हमले के सिर्फ एक हफ्ते बाद ही इन सितारों को जान से मारने की धमकी मिली है और यह धमकी पाकिस्तान से जुड़ी बताई जा रही है.
पाकिस्तान से निकला कनेक्शन
मशहूर हस्तियों को धमकी देने वाले ईमेल पाकिस्तान से भेजे गए थे. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि धमकी भरे ईमेल पाकिस्तान से आए थे. इन मेल्स को भेजने के लिए ईमेल एड्रेस [email protected] का इस्तेमाल किया गया थाऔर मेल भेजने वाले ने अपनी पहचान “विष्णु” बताई. ईमेल में यह दावा किया गया कि वह इन हस्तियों की हालिया गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं.
जानें मेल में क्या भेजा गया है
खुलासा हुआ है कि विष्णु नाम के व्यक्ति ने ये ईमेल भेजे हैं. ईमेल में लिखा गया है, “हम यह सब किसी पब्लिसिटी स्टंट के तहत नहीं कर रहे हैं. हमारे पास आपकी हर गतिविधि की पूरी जानकारी है. हम आपसे अगले 8 घंटे के भीतर प्रतिक्रिया की उम्मीद करते हैं. यदि हमें कोई जवाब नहीं मिला, तो हम समझ लेंगे कि आप इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं – विष्णु.” फिलहाल, पुलिस धमकी देने वाले व्यक्ति का पता लगाने के लिए आईपी एड्रेस और अन्य तकनीकी जानकारियों का सहारा ले रही है.
पहले भी सलमान समेत इन एक्टर्स को मिली चुकी है धमकी
यह पहली बार नहीं है जब बॉलीवुड सितारों को इंडस्ट्री में धमकियों का सामना करना पड़ा हो. पिछला साल भी ऐसी घटनाओं से भरा रहा, जहां सलमान खान, एपी ढिल्लन और शाहरुख खान जैसी मशहूर हस्तियों को जान से मारने की धमकियां दी गईं. सलमान खान और शाहरुख खान के मामलों में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने इन धमकियों की जिम्मेदारी ली थी. सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर गोलीबारी की घटना भी हुई थी.
शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी छत्तीसगढ़ के रायपुर में रहने वाले फैजान नामक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड एक नंबर से मिली थी. इस मामले में शाहरुख की टीम ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. यह धमकी भरा कॉल 5 नवंबर को एक लैंडलाइन नंबर पर किया गया था, जिसे मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने रिसीव किया. कॉल करने वाले ने खुद को “हिंदुस्तानी” बताया और 50 लाख रुपये की मांग की थी.
ये भी पढ़ें: फिल्म डायरेक्टर Ram Gopal Verma को तीन महीने की जेल, पौने चार लाख का जुर्माना, जानें क्या है पूरा मामला
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.