
IIFA Digital Awards 2025: आईफा अवॉर्ड्स 2025 (IIFA Awards 2025) का 25वां एडिशन 8 और 9 मार्च को राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर (Jaipur) में आयोजित किया जा रहा है. इस सिल्वर जुबली समारोह की शुरुआत शनिवार को आईफा डिजिटल अवॉर्ड्स (IIFA Digital Awards 2025) के साथ हुई, जिसे पहली बार आयोजित किया गया. भारतीय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 2024 में रिलीज हुई बेहतरीन फ़िल्मों और सीरीज़ को सम्मानित किया गया. इस बार अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) और नेटफ्लिक्स (Netflix) बड़े विजेता बनकर उभरे, क्योंकि ‘पंचायत’ और ‘अमर सिंह चमकीला’ ने कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए.
इस अवॉर्ड शो की होस्टिंग अपारशक्ति खुराना, (Aparshakti Khurana) विजय वर्मा (Vijay Varma) और अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने की. वहीं, नोरा फतेही (Nora Fatehi), संगीतकार जोड़ी सचिन-जिगर (Sachin–Jigar), मशहूर गायिका श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) और पॉपुलर सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया.
बेस्ट फिल्म (OTT Best Film)
- बेस्ट फिल्म: अमर सिंह चमकीला
- लीड रोल में एक्टिंग, फीमेल (फिल्म): कृति सेनन, दो पत्ती
- लीड रोल में एक्टिंग, मेल (फिल्म): विक्रांत मैसी, सेक्टर 36
- बेस्ट निर्देशन (फिल्म): इम्तियाज अली, अमर सिंह चमकीला
- सपोर्टिंग रोल में एक्टिंग, फीमेल (फिल्म): अनुप्रिया गोयनका, बर्लिन
- सपोर्टिंग रोल में एक्टिंग, मेल (फिल्म): दीपक डोबरियाल, सेक्टर 36
- बेस्ट कहानी ओरिजनल (फिल्म): कनिका ढिल्लों, दो पत्ती
बेस्ट सीरिज (OTT Best Web Series)
- बेस्ट सीरीज: पंचायत सीजन 3
- लीड रोल में एक्टिंग, फीमेल (सीरीज): श्रेया चौधरी, बंदिश बैंडिट्स सीजन 2
- लीड रोल में एक्टिंग, मेल (सीरीज): जितेंद्र कुमार, पंचायत सीजन 3
- निर्देशन (सीरीज): दीपक कुमार मिश्रा, पंचायत सीजन 3
- सपोर्टिंग रोल में एक्टिंग, फीमेल (सीरीज): संजीदा शेख, हीरामंडी: द डायमंड बाजार
- सपोर्टिंग रोल में एक्टिंग, मेल (सीरीज): फैजल मलिक, पंचायत सीजन 3
अन्य केटेगरी (OTT Movies)
- बेस्ट स्टोरी ओरिजिनल (सीरीज): कोटा फैक्ट्री सीजन 3
- बेस्ट रियलिटी या बेस्ट नॉन-स्क्रिप्टेड सीरीज: फैबुलस लाइव्स बनाम बॉलीवुड वाइव्स
- बेस्ट डॉक्यूसीरीज/डॉक्यू फिल्म: यो यो हनी सिंह: फेमस
- बेस्ट टाइटल ट्रैक: अनुराग सैकिया, मिसमैच्ड सीजन 3 से इश्क है
जयपुर में हो रहा IIFA 2025
आईफा अवॉर्ड्स की भव्य रात 9 मार्च को आयोजित होगी, जहां शोले के 50 साल पूरे होने पर एक खास जश्न मनाया जाएगा. इस मौके पर जयपुर के फेमस राज मंदिर सिनेमा में फिल्म की खास स्क्रीनिंग रखी गई है. इसके अलावा, दिग्गज MMA फाइटर और कॉम्बैट स्पोर्ट्स आइकन एंथनी पेटिस भी इस खास आयोजन में शामिल होंगे. इस साल, कार्तिक आर्यन आईफा अवॉर्ड्स के होस्ट होंगे, जबकि करीना कपूर खान अपने दादा, महान फिल्मकार राज कपूर को श्रद्धांजलि देते हुए स्टेज पर शानदार परफॉर्मेंस देंगी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.