Bharat Express

क्या sshura khan प्रेग्नेंट हैं? 57 साल की उम्र में दूसरी बार पिता बनने वाले हैं अरबाज खान, वीडियो में दिखा बेबी बंप

Sshura Khan Pregnancy: शूरा खान को हाल ही में क्लिनिक के बाहर देखा गया. इसके बाद से उनकी प्रेग्नेंसी की खबरें आने लगीं. शूरा अरबाज खान की दूसरी पत्नी हैं.

Sshura Khan Pregnancy

Sshura Khan Pregnancy: बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान अपनी निजी जिंदगी को लेकर फिर चर्चा में हैं. उन्होंने हाल ही में मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से दूसरी शादी की है. यह शादी एक निजी समारोह में हुई थी, जिसमें सिर्फ करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल थे. अब एक बार फिर ये कपल सुर्खियों में है. वजह है उनका हाल ही में एक वुमेन्स क्लिनिक के बाहर नजर आना.

क्या प्रेग्नेंट हैं शूरा खान? (Sshura Khan Pregnanc)

15 अप्रैल को अरबाज और शूरा को मुंबई के एक वुमेन्स क्लिनिक से बाहर निकलते देखा गया. इस दौरान अरबाज सफेद शर्ट और जींस में थे. उन्होंने शूरा का हाथ पकड़ा हुआ था. शूरा ने ओवरसाइज शर्ट और ब्लैक जेगिंग पहनी थी. वह हल्के मेकअप में नजर आईं और थोड़ी थकी हुई भी लग रही थीं. शूरा कैमरे से बचने की कोशिश करती दिखीं. वहीं अरबाज उनकी देखभाल करते नजर आए. इस नजारे के बाद फैंस के बीच उम्मीद लगा रहे है कि क्या ये कपल जल्द ही पेरेंट्स बनने वाला है.

ये भी पढ़ें: वह सिंगर जिन्होंने एक दशक पहले छोड़ी थी दुनिया, AI से फिर जिंदा हुई उनकी जुबां..क्या आपने सुना ये गाना?

क्या है सच्चाई? (Sshura Khan Pregnancy)

मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि शूरा किसी मैटरनिटी क्लिनिक नहीं, बल्कि एक सामान्य वुमेन्स क्लिनिक गई थीं. उस क्लिनिक में महिलाओं की सेहत से जुड़ी अलग-अलग समस्याओं का इलाज होता है. बताया गया है कि वहां यूट्रस से जुड़ी सर्जरी जैसे फाइब्रॉइड्स हटाने का इलाज भी किया जाता है. हालांकि, अरबाज और शूरा की इस क्लिनिक विजिट को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

ईद के मौके पर भी दिखे थे साथ

कुछ दिन पहले दोनों को फैमिली ईद सेलिब्रेशन में भी देखा गया था. इस दौरान उन्होंने मीडिया के लिए पोज नहीं दिए थे. इसके बाद भी शूरा की प्रेग्नेंसी की खबरें चर्चा में आई थीं.

अरबाज की दूसरी शादी

गौरतलब है कि शूरा खान, अरबाज खान की दूसरी पत्नी हैं. इससे पहले अरबाज ने मलाइका अरोड़ा से शादी की थी. दोनों की शादी 1998 में हुई थी और 2017 में तलाक हो गया था. इस शादी से उनका एक बेटा भी है. अरबाज ने 24 दिसंबर 2023 को शूरा से शादी रचाई थी. तब से ये कपल लगातार चर्चा में बना हुआ है. अभी तक प्रेग्नेंसी को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन क्लिनिक विजिट ने अफवाहों को जरूर हवा दे दी है.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read