Bharat Express

वह सिंगर जिन्होंने एक दशक पहले छोड़ी थी दुनिया, AI से फिर जिंदा हुई उनकी जुबां..क्या आपने सुना ये गाना?

Mass Jathara Song tu Mera Lover: साउथ सुपरस्टार रवि तेजा की 75वीं फिल्म ‘मास जथारा’ का पहला गाना ‘तू मेरा लवर’ रिलीज हो गया है. इस गाने में AI से दिवंगत संगीतकार चक्री की आवाज को फिर से जिंदा किया गया है, जिससे फैंस भावुक हो गए हैं.

Mass Jathara Song tu Mera Lover

Mass Jathara Song tu Mera Lover: साउथ सुपरस्टार रवि तेजा इन दिनों अपनी आने वाली 75वीं फिल्म ‘मास जथारा’ को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में इस फिल्म का पहला गाना ‘तू मेरा लवर’ रिलीज हुआ है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

इस गाने के चर्चे दो बड़ी वजहों से हो रहे हैं. पहली वजह यह है कि रवि तेजा इस गाने में अपनी उम्र से 33 साल छोटी हीरोइन के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी वजह गाने में दिवंगत संगीतकार चक्री की AI से बनाई गई आवाज है, जिसे सुनकर फैंस भावुक हो रहे हैं.

AI से फिर लौटी चक्री की आवाज

गाना ‘तू मेरा लवर’ पूरी तरह से AI टेक्नोलॉजी से तैयार किया गया है. खास बात ये है कि इसमें दिवंगत म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर चक्री की आवाज को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए दोबारा जिंदा किया गया है. चक्री और रवि तेजा की जोड़ी ने पहले भी कई सुपरहिट गाने दिए हैं.

यही वजह है कि फिल्म मेकर्स ने एक बार फिर चक्री की आवाज को रिक्रिएट करने का फैसला लिया. भले ही ये आवाज असली ना हो, लेकिन स्क्रीन पर रवि तेजा की एनर्जी के साथ यह मेल खा रही है और दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.

फिर से जिंदा हुआ आइकॉनिक डांस स्टेप

रवि तेजा ने गाने में अपने पुराने सुपरहिट गाने ‘चूपुलथो गुची गुची’ के फेमस स्टेप को दोहराया है. यह स्टेप उनकी फिल्म ‘इडियट’ में काफी पॉपुलर हुआ था. फैंस इसे देखकर काफी एक्साइटेड हो रहे हैं और सिनेमाघरों में इसे देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस गाने को म्यूजिक कंपोजर मिकी जे मेयर ने तैयार किया है और यह फिलहाल सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.

चक्री की आवाज को AI से रिक्रिएट करने के फैसले को लेकर लोग मेकर्स की तारीफ कर रहे हैं. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस आवाज के इस्तेमाल के लिए चक्री के परिवार से अनुमति ली गई है या नहीं.

जुलाई में होगी फिल्म की रिलीज

‘मास जथारा’ का निर्देशन न्यूकमर भानु भोगवरपु ने किया है. फिल्म में रवि तेजा के साथ एक्ट्रेस श्रीलीला लीड रोल में नजर आएंगी. इस फिल्म को सूर्या देवर नागवंशी और साई सौजन्या मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. उम्मीद है कि फिल्म जुलाई में बड़े स्तर पर रिलीज होगी.

कौन थे चक्री?

चक्री का असली नाम गिल्ला चक्रधर था. उन्होंने साल 2000 में तेलुगू सिनेमा में म्यूजिक डायरेक्टर के तौर पर कदम रखा था. 15 साल तक वो इंडस्ट्री के टॉप कंपोजर्स में गिने जाते थे. 15 दिसंबर 2014 को उनकी नींद में ही मौत हो गई थी. बताया गया था कि मोटापे की वजह से उन्हें हेल्थ प्रॉब्लम्स थीं और नींद में उन्हें हार्ट अटैक आया था. अब एक बार फिर फैंस उन्हें उनकी आवाज के जरिए याद कर रहे हैं, चाहे वो AI से बनी ही क्यों न हो.

ये भी पढ़ें: जलियांवाला बाग केस के नायक सी. शंकरन नायर को PM Modi ने किया याद, ‘Kesari Chapter 2’ में अक्षय कुमार निभा रहे रोल

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read