Bharat Express DD Free Dish

पंचायत 4 की धूम: नई वेब सीरीज की स्टार कास्ट ने पिकलबॉल थीम के साथ ऐसे कराया स्टाइलिश फोटोशूट

Panchayat Season 4 की कास्ट ने पिकलबॉल थीम वाले फोटोशूट से इंटरनेट पर धूम मचाई. जीतेंद्र कुमार, नीना गुप्ता समेत कलाकार स्पोर्टी लुक में नजर आए. सादगी और सच्चाई से भरी यह सीरीज दर्शकों का दिल जीत रही है.

Pickleball season in Phulera
Vijay Ram Edited by Vijay Ram

Pickleball Season in Phulera: प्राइम वीडियो की लोकप्रिय वेब सीरीज “पंचायत” का चौथा सीजन दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना चुका है. इस बार, इसकी स्‍टारकास्‍ट ने एक अनोखे अंदाज में दर्शकों का ध्यान खींचा है. सोशल मीडिया पर “पंचायत 4” के कलाकारों के नए फोटोशूट की झलकियां आई हैं, जिसमें फुलेरा में पिकलबॉल का माहौल देखने को मिला.

पिकलबॉल के रंग में रंगे कलाकार

इस फोटोशूट में पारंपरिक ग्रामीण परिधानों को छोड़कर कलाकार खेल के मैदान में नजर आए. जीतेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, सानविका, चंदन रॉय, फैसल मलिक, दुर्गेश कुमार और अशोक पाठक ने स्पोर्टी लुक अपनाया. टेनिस कोर्ट को पृष्ठभूमि बनाकर, कलाकारों ने क्रिस्प पोलो शर्ट, वर्सिटी निट्स, प्लीटेड स्कर्ट और स्टाइलिश ट्रैकसूट में फैशन गोल्स सेट किए. रैकेट्स, स्वेटबैंड्स और वाइजर्स के साथ उनकी तस्वीरें बेहद आकर्षक हैं.

पंचायत-4 की सफलता

The Viral Fever द्वारा निर्मित “पंचायत 4” को दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय ने निर्देशित किया है, जबकि चंदन कुमार ने इसे लिखा है. इस सीजन में जीतेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सानविका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार, अशोक पाठक और पंकज झा अपने किरदारों में लौटे हैं. रघुबीर यादव, जो बृज भूषण दुबे की भूमिका निभाते हैं, का कहना है कि “पंचायत” की सादगी और छोटे शहरों की रोजमर्रा की कहानियां इसे खास बनाती हैं.

दर्शकों का प्यार

रघुबीर ने बताया, “पंचायत को बच्चे, युवा, बुजुर्ग, गांव, शहर और विदेशों में भी सभी ने प्यार दिया. ऑस्ट्रेलिया में एक नाटक के दौरान हर उम्र के लोग शो के बारे में बात करने आए.” उनकी मानें तो इसकी सादगी और सच्चाई ही इसकी ताकत है. यह सीरीज समाज की सच्ची तस्वीर पेश करती है, जो दर्शकों को अपनेपन का एहसास कराती है.

यह भी पढ़िए: रावण बन चिंघाड़ते KGF वाले यश के सामने होगी राम के बाणों की गरज, आ रही है Ranbir Kapoor की भव्य ‘रामायणम’



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read

Latest