Bharat Express

Jaat Trailer Out: सन्नी पाजी ने कहा ‘जान की कीमत को जानकर भी जान को जोखिम में डालने वाला, मैं जाट हूं…

JAAT Trailer: सनी देओल की एक्शन फिल्म जाट का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें वह दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं, जबकि रणदीप हुड्डा खतरनाक विलेन की भूमिका निभा रहे हैं.

Jaat Trailer Out

JAAT Trailer: बॉलीवुड के एक्शन सुपरस्टार सनी देओल (Sunny Deol) अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जाट’ (JAAT Trailer Out) के साथ बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी के लिए तैयार हैं. 24 मार्च को फिल्म के मेकर्स ने इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया, जिसमें सनी देओल दमदार एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) मुख्य विलेन की भूमिका में दिखाई देंगे, जिनका किरदार बेहद खतरनाक और प्रभावशाली बताया जा रहा है.

मूवी मेकर्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘जाट’ का ट्रेलर शेयर किया है, जिसमें सनी देओल हमेशा की तरह अपने धांसू एक्शन से फैंस का दिल जीतते नजर आ रहे हैं. फिल्म में विलेनराणातुंगा की भूमिका रणदीप हुड्डा निभा रहे हैं, जिनका एक दमदार डायलॉग है –”जान की कीमत को जानकर भी जान को जोखिम में डालने वाला…”इसके बाद वह कहते हैं,”मैं जाट हूं.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mythri Movie Makers (@mythriofficial)

रणदीप हुड्डा का किरदार बेहद खौफनाक दिखाया गया है, जिससे पूरा गांव डरता है. ट्रेलर में उनकी खतरनाक मौजूदगी और प्रभावशाली डायलॉग डिलीवरी ने फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है.

फैंस की जबरदस्त रिएक्शन

ट्रेलर रिलीज के बाद फैंस सोशल मीडिया पर जमकर अपनी रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,”वेलकम टू साउथ सनी भाई!” वहीं, दूसरे ने कमेंट किया,”OMG! सभी बहुत शानदार लग रहे हैं, यह तो ब्लॉकबस्टर होने वाली है.” एक अन्य यूजर ने लिखा,”आखिरी डायलॉग ने रोंगटे खड़े कर दिए!”

Film JAAT रिलीज़ डेट

फिल्म को लेकर पहले से ही जबरदस्त बज बना हुआ है और सनी देओल व रणदीप हुड्डा की जोड़ी फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. ‘जाट’ (Film Jaat) 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है, और इसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है.

ये भी पढ़ें: अचानक तबीयत बिगड़ने से जैकलिन फर्नांडीस की मां ICU में हुईं भर्ती, काम छोड़कर लौटीं एक्ट्रेस

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read