Bharat Express

जोश फेम एक्टर Sharad Kapoor मुश्किल में, महिला ने गलत तरीके से छूने का लगाया आरोप, FIR दर्ज

मुंबई की खार पुलिस के अनुसार, महिला ने आरोप लगाया है कि शरद कपूर ने उसे ऑफिस के बजाय अपने घर बुलाया. उसके साथ गलत व्यवहार करने की कोशिश की और उसे जबरन गलत तरीके से छुआ.

शरद कपूर. (फोटो: IANS)

‘जोश’, ‘एलओसी करगिल’ और ‘लक्ष्य’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके शरद कपूर (Sharad Kapoor) एक बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं. उनके खिलाफ एक महिला ने दुर्व्यवहार और गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया है. मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में 32 वर्षीय महिला ने उनके खिलाफ केस भी दर्ज कराया है.

खार पुलिस के अनुसार, महिला ने आरोप लगाया है कि शरद कपूर ने उसे ऑफिस के बजाय अपने घर बुलाया और उसके साथ गलत व्यवहार करने की कोशिश की और उसे जबरन गलत तरीके से छुआ.

क्या हुआ था

महिला ने बताया कि वह फेसबुक के जरिये शरद कपूर के संपर्क में आई थी. फिर उसने वीडियो कॉल के जरिये उससे बात की और बताया कि वह शूटिंग के बारे में बात करने के लिए उससे मिलना चाहते हैं. एक्टर ने महिला को अपने फोन से अपनी लोकेशन बताई थी. वह लोकेशन पर पहुंची तो पता चला कि वह उनका ऑफिस नहीं, बल्कि उनका घर है.

खबरों के अनुसार, वह उस जगह पहुंची और एक आदमी ने दरवाजा खोला. अंदर से शरद ने उसे अपने बेडरूम में आने के लिए कहा. शाम को शरद ने महिला को एक वॉट्सऐप संदेश भेजा और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. महिला ने यह सब अपने एक दोस्त को बताया जिसने खार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया.

इन धाराओं के तहत केस

शरद कपूर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 (महिला के खिलाफ हमला या आपराधिक बल का प्रयोग), 75 (यौन उत्पीड़न) और 79 (किसी भी महिला की गरिमा का अपमान) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. शरद ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान साझा नहीं किया है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read