Bharat Express

‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ का टीजर आउट, रियल हीरो जसवन्त सिंह गिल की भूमिका में नजर आ रहे हैं अक्षय कुमार

अक्षय कुमार की फिल्म “मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू” सच्ची कहानी पर आधारित है. वास्तविक जीवन के नायक स्वर्गीय जसवन्त सिंह गिल की भूमिका में अक्षय कुमार फिल्म में नजर आएंगे.

Mission Raniganj

Mission Raniganj

Mission Raniganj : OMG 2 की सफलता के बाद, अक्षय कुमार अपनी सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ के लिए पूरी तरह तैयार हैं. फिल्म का टीजर भी आउट हो गया है. जानकारी के मुताबिक, 6 अक्टूबर से दर्शक सिनेमाघरों में फिल्म का लुत्फ उठा सकेंगे. इससे पहले शनिवार को अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का एक नया मोशन पोस्टर साझा किया. पोस्टर में उस टीम को दिखाया गया है जिसने रानीगंज में कोयला खदान के अंदर फंसे खनिकों के बचाव अभियान को अंजाम दिया था. इसमें कुमुद मिश्रा, अक्षय वर्मा, दिव्येंदु भट्टाचार्य, मुकेश भट्ट, पवन मल्होत्रा, इश्तियाक खान, दिनेश लांबा और वीरेंद्र सक्सेना शामिल हैं.

इंटरनेट पर धूम मचा रहा है रानीगंज का टीजर

‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ का टीज़र 24 घंटों के भीतर 40M व्यूज के साथ इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. इतना ही नहीं, हैशटैग मिशनरानीगंज लगातार यूट्यूब और ट्विटर पर टॉप 10 ट्रेंड में बना हुआ है. बॉलीवुड के करिश्माई और बहुमुखी अभिनेता अक्षय कुमार ने तीसरी बार पूजा एंटरटेनमेंट के साथ काम किया है. बता दें कि अक्षय कुमार लंबे समय से बॉलीवुड में सितारे की तरह चमक रहे हैं. वहीं पूजा एंटरटेनमेंट को बेल बॉटम, कटपुतली, जवानी जानेमन आदि जैसी शानदार फिल्मों के लिए जाना जाता है. दोनों ने एक बार फिर ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ के साथ दुनिया भर के दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने की तैयारी की है.

मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू की कहानी

अक्षय कुमार की फिल्म “मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू” सच्ची कहानी पर आधारित है. वास्तविक जीवन के नायक स्वर्गीय जसवन्त सिंह गिल की भूमिका में अक्षय कुमार फिल्म में नजर आएंगे. स्वर्गीय जसवन्त सिंह ने नवंबर 1989 में रानीगंज में बाढ़ग्रस्त कोयला खदान में फंसे खनिकों को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इस मिशन को चुनौतियों के बावजूद दुनिया के सबसे सफल बचाव अभियानों में से एक के रूप में जाना जाता है. टीज़र देखने के बाद लगता है कि फिल्म रहस्य, बहादुरी और एक्शन से भरा है. पूजा एंटरटेनमेंट की फिल्में अक्सर हमें याद दिलाती हैं कि वास्तविक जीवन की कहानियां कल्पना की तरह ही अविश्वसनीय हो सकती हैं और फिल्म का टीज़र ऐसा ही होने का वादा करता है.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read