monkey man trailer
Monkey Man trailer: ऑस्कर नॉमिनेटेड एक्टर देव पटेल की अपकमिंग फिल्म ‘मंकी मैन’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में देव पटेल अपने फीचर निर्देशन की पहली भूमिका निभा रहे हैं. इसी फिल्म से शोभिता धुलिपाला ने भी हॉलीवुड में एंट्री मारी हैं. 3 मिनट से लंबे इस ट्रेलर में देव उन भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ खड़े हैं और उससे बदला लेने की ताक में दिख रहे. दरअसल वो उनसे अपनी मां (अदिथि कालकुंटे) की हत्या का बदला लेने का प्लान कर रहा जो आज भी गरीबों और मजबूर लोगों को पीड़ित कर रहे हैं.
View this post on Instagram
फिल्म की कहानी भारत पर बेस्ड है और ये हनुमान की कथा से प्रेरित दिख रही है. ट्रेलर में देव के किरदार को एक अंडरग्राउंड फाइट क्लब में दिखाया जा रहा है जिसे पैसों के लिए कुछ फेमस फाइटर्स जाकर पीटते हैं. लड़ाई के दौरान वह गोरिल्ला वाला मुखौटा पहनते हैं. इस ट्रेलर में देव के बचपन की झलकियां हैं जिसमें वह अपनी मां के साथ समय वक्त बिताता दिख रहा और कैसे उनकी जिंदगी खत्म हो गई. इसमें दिखाया गया है कि जैसे-जैसे वह बड़ा होता है देव दुश्मनों से बदला लेने के तमाम तरीके ढूंढता है जिन्होंने उससे उसका सब कुछ छीन लिया है.
हॉलीवुड फिल्म ‘मंकी मैन’ का धमाकेदार ट्रेलर
इस फिल्म से हॉलीवुड में कदम बढ़ा चुकीं शोभिता धुलिपाला ने शुक्रवार रात इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मेरी पहली हॉलीवुड फिल्म मंकी मैन का ट्रेलर शेयर करते हुए बेहद खुशी हो रही है. 5 अप्रैल को दुनिया भर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.’ उनके इस पोस्ट पर इंडस्ट्री से कॉमेंट्स आ रहे हैं. अनुराग कश्यप ने कहा- शानदार दिख रही हैं. आदर्श गौरव ने कहा- इसे लेकर बहुत बहुत बहुत अधिक उत्साहित हू, एकदम मेंटल लग रहा.’ आम पब्लिक देव और शोभिता को साथ देखकर खुश हैं काफी लोगों ने इस ट्रेलर को माइंड ब्लोइंग बताया है.
‘मंकी मैन’ की रिलीज डेट और कास्ट
‘मेड इन हेवन 2’ में नजर आने के बाद, शोभिता ने सिनेमा की दुनिया में धूम मचा दी है. वहीं, उनकी फिल्म ‘मंकी मैन’ 5 अप्रैल 2024 को रिलीज होने वाली है. देव ने अपनी ऑरिजनल कहानी का निर्देशन किया है और पॉल अंगुनावेला और जॉन कोली के साथ स्क्रीनप्ले किया है. इस फिल्म में देव और शोभिता के अलावा मकरंद देशपांडे, सिकंदर खेर, शार्ल्टो कोपले, पितोबाश, विपिन शर्मा, अदिति कालकुंटे और अश्विनी कालसेकर भी हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.