नवाजुद्दीन सिद्दीकी
Nawazuddin Siddiqui: बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स में शुमार नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) को इंडिया में ओटीटी (OTT) क्रेज शुरू करने का क्रेडिट जाता है. ‘सेक्रेड गेम्स’, और गणेश गायतोंडे के उनके कैरेक्टर ने सभी को ओटीटी की तरफ अट्रैक्ट किया. हालांकि फिर कुछ टाइम बाद उनका बयान आया कि वह वेब पर और शो नहीं लेंगे. इसका कारण ये था कि उन्हें लगता है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म आज बेकार के शो के लिए “डंपिंग ग्राउंड” बन गया है. वहीं अब अफवाहें उड़ रही हैं कि एक्टर की आठ फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कोई खरीदार नहीं मिल रहा है. चलिए जानते हैं एक्टर ने इसे लेकर क्या कहा है?
नवाजुद्दीन सिद्दिकी की फिल्मों को ओटीटी कर रहा मना?
रिपोर्ट के मुताबिक इसके बारे में जब नवाजुद्दीन सिद्दीकी ((Nawazuddin Siddiqui) से पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मेरी फिल्में तैयार ही नहीं हुई हैं, पता नहीं कहां से ये मुद्दा आया! आप कोई भी फिल्म की बात कर लो- ‘हड्डी’ की शूटिंग अभी चल रही है, इससे पहले मैंने अपनी फिल्म ‘अफवाह’ की शूटिंग पूरी की, पोस्ट-प्रोडक्शन का काम चल रहा है. इस काम में कम से कम एक साल लगता है और अगर तेज काम भी किया जाए तो भी कम से कम छह-सात महीने तो लगते ही हैं.
ये भी पढ़ें- नोरा फतेही और शिल्पा शेट्टी की ड्रेस देख फैंस का चकराया माथा, याद आई Urfi Javed
मेरी कौन सी पिक्चर को ओटीटी मना कर रहा है?
48 वर्षीय एक्टर ने अपनी दूसरी फिल्मों के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा, “मेरी सभी फिल्मों के लिए मेरी डबिंग का काम अभी बाकी है, जिसमें ‘जोगीरा सा रा रा रा’ भी शामिल है. ‘टीकू वेड्स शेरू’ एक लीडिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी. मुझे नहीं पता कि कब. मेरी कौन सी पिक्चर को ओटीटी मना कर रहा है? मुझे तो पता नहीं ये खबर कहां से आई.”
मुझे नीचे गिराने से कुछ हासिल नहीं होगा
वहीं इन अफवाहों को लेकर सिद्दिकी ने कहा, “वो मुझे नीचे खींच के भी क्या कर लेगा? मैं ऐसा आदमी हूं जो अपना घर बेच के भी फिल्म बनाऊंगा. मुझे नीचे गिराने से उन्हें कुछ हासिल नहीं होगा. अगर कोई ऐसा करना चाहता है तो मैं एक जिद्दी इंसान हूं. मैं अपनी खुद की फिल्म बनाऊंगा”.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.