राहत फतेह अली खान.
पाकिस्तान के मशहूर गायक राहत फतेह अली खान को दुबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किए जाने की खबर सामने आ रही है. पाकिस्तान के Geo News ने दुबई पुलिस के सूत्रों के हवाले से दावा किया कि प्रसिद्ध गायक राहत फतेह अली खान को उनके पूर्व प्रबंधक सलमान अहमद द्वारा मानहानि की शिकायत के बाद दुबई में गिरफ्तार किया गया है.
गायक सोमवार (22 जुलाई) को पाकिस्तान के लाहौर शहर से एक संगीत कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दुबई पहुंचे थे, लेकिन उन्हें इमिग्रेशन सेंटर में पुलिस हिरासत में ले लिया गया और शिकायत पर औपचारिक आरोपों और पूछताछ के लिए बुर्ज दुबई पुलिस स्टेशन ले जाया गया.
मीडिया रिपोर्ट में किया गया दावा
रिपोर्ट के अनुसार, शुरू में सटीक आरोपों का पता नहीं चला था. हालांकि राहत की प्रबंधन कंपनी के लोगों ने गिरफ्तारी की पुष्टि की और कहा कि वे मामले पर और अधिक जानकारी का इंतजार कर रहे हैं. बाद में यह सामने आया कि राहत के पूर्व प्रबंधक अहमद ने दुबई के अधिकारियों के पास उनके खिलाफ शिकायतें दर्ज कराई थीं. सूत्रों ने खुलासा किया कि राहत ने एक विवाद के बाद कुछ महीने पहले अहमद को बर्खास्त कर दिया था.
बहरहाल की रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने यह भी कहा कि राहत और अहमद दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराए हैं. सूत्रों ने बताया कि राहत के साथ उनके बहनोई बक्का बुर्की भी यात्रा पर हैं और वे इस मामले को देख रहे हैं.
दुबई में सोशल मीडिया के जरिये मानहानि करना एक गंभीर अपराध है. 2019 में दुबई की एक अदालत ने सोशल मीडिया के जरिये मानहानि और दुर्व्यवहार के मामले में दोषी पाए जाने पर एक व्यक्ति को 250,000 दिरहम का जुर्माना और छह महीने की जेल की सजा सुनाई थी.
राहत का स्पष्टीकरण
ये खबर आने के बाद एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो में राहत फतेह अली खान अपनी गिरफ्तारी की खबरों का खंडन किया है. हालांकि ऐसा उन्होंने सीधे-सीधे नहीं कहा. वीडियो में उन्होंने अपनी गिरफ्तारी के बारे में कुछ नहीं कहा है. अपने फैंस से सिर्फ ये अपील की है कि अफवाहों और गलत खबरों पर ध्यान न दें.
वीडियो में उन्होंने कहा, ‘मैं आपका राहत फतेह अली खान. मैं दुबई में अपने गाने रिकॉर्ड करने के लिए आया हुआ हूं और बहुत अच्छे यहां पर हमारे गाने हो रहे हैं. सब कुछ ठीक है. मैं यही आपसे गुजारिश करूंगा कि ऐसी घटिया अफवाहों पर बिल्कुल भी कान न धरें. ऐसा कुछ नहीं है, जैसा दुश्मन सोच रहे हैं. इंशा अल्लाह ताला मैं जल्द ही अपने वतन वापस आऊंगा, आप सब लोगों के पास वापस आऊंगा और आप लोग एक सुपरहिट गानों को महसूस करेंगे. आप मेरी ताकत हैं, मेरी ऑडियंस, मेरे फैन मेरी ताकत हैं. अल्लाह ताला के बाद मेरे फैन्स ही हैं, जो मेरी ताकत हैं. मैं उनसे प्यार करता हूं. बहुत-बहुत शुक्रिया.’
View this post on Instagram
-भारत एक्सप्रेस