Bharat Express

Pathan Controversy: ‘अपनी बेटी के साथ ये फिल्म देखें’- ‘पठान’ विवाद पर एमपी विधानसभा स्पीकर ने दिया Shahrukh Khan को चैलेंज

Pathan Controversy: फिल्म ‘पठान’ का विरोध करने वालों में अब एमपी के विधानसभा स्पीकर गिरीश गौतम भी शामिल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि शाहरुख को ये फिल्म अपनी बेटी के साथ देखनी चाहिए.

Pathan Controversy

'बेशर्म रंग' में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण

Pathan Controversy: शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म पठान के गाने ‘बेशर्म रंग’ में भगवा आउटफिट को लेकर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. मध्य प्रदेश के विधानसभा स्पीकर गिरीश गौतम ने भी पठान का विरोध (Pathan Controversy) किया है. इससे पहले गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने भी बीते दिनों चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर गाने के सीन मे बदलाव नहीं किया गया तो फिल्म को प्रदेश में रीलिज किए जाने की अनुमति दी जाए या नहीं उस पर विचार किया जाएगा. अब इस फेहरिस्त में विधानसभा स्पीकर भी शामिल हो गए हैं.

असेंबली स्पीकर गिरीश गौतम ने कहा कि शाहरुख खान को अपनी बेटी के साथ ये फिल्म देखनी चाहिए और तस्वीर भी अपलोड करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि शाहरुख को दुनिया को बताना चाहिए कि वो इसे अपनी बेटी के साथ देख रहे हैं. मैं आपको पैगंबर पर एक ऐसी ही फिल्म बनाने और चलाने की चुनौती देता हूं.

कांग्रेस नेता ने भी किया विरोध

वहीं, कांग्रेस के कई नेताओं ने भी इस फिल्म का विरोध (Pathan Controversy) करते हुए कहा कि ये हमारे मूल्यों के खिलाफ है. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने कहा कि ये पठान के बारे में नहीं है, बल्कि परिधान के बारे में है. भारतीय संस्कृति में, किसी भी महिला को इस तरह के कपड़े पहनने और सार्वजनिक रूप से उस दृश्य को प्रदर्शित करने की अनुमति नहीं होगी, चाहें वह हिंदू, मुस्लिम हो या किसी और धर्म को मानने वाला हो.

‘बेशर्म रंग’ में दीपिका का ग्लैमरस अवतार

बता दें कि पठान फिल्म के गाने बेशर्म रंग के रिलीज होने के बाद से ही विवाद शुरू गया था. पहले हिंदू संगठन के लोगों ने इसे मुद्दा बनाया. उसके बाद अब राजनीतिक दलों के नेता भी इसका विरोध कर रहे है. ‘बेशर्म रंग’ में दीपिका का अब तक का सबसे ग्लैमरस अवतार नजर आ रहा है. दीपिका-शाहरुख के इंटीमेट डांस को देखकर भी लोग हैरान है.

ये भी पढ़ें : Pathan Controversy: बनारस में शाहरुख-दीपिका की फिल्म पठान का मुस्लिम महिलाओं ने किया विरोध, लगाए मुर्दाबाद के नारे

गौरतलब है कि पठान फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी. लेकिन उससे पहले इसे बॉयकाट करने की मांग भी तेज है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read