शाहरुख खान
Pathaan Movie: शाहरुख खान (SRK) न सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि ह्यूमर के लिए भी जाने जाते हैं. उनकी हाल ही में रिलीज हुई पठान (Pathan) लगातार कामयाबी के झंडे गाड़ रही है. वहीं लगातार मीडिया से दूरी बनाए रखने वाले शाहरुख खान ने सोशल मीडिया को अपने प्रचार का सबसे बड़ा हथियार बनाया है. शाहरुख हर दिन ट्विटर पर आते हैं और कुछ वक्त फैन्स के साथ गुजारते हैं. इस दौरान वो फैन्स के सवालों का जवाब देते हैं और लोगों से पठान देखने की अपील करते हैं. शनिवार को भी शाहरुख जब ट्विटर पर एक्टिव हुए तो फैन्स के सवालों की झड़ी लग गई. इसमें से अधिकांश के जवाब शाहरुख ने दिए.
इस दौरान कई शरारती सवाल भी थे जिन्हें शाहरुख बड़े ही हाजिर-जवाबी से हैंडल कर रहे थे. कई उनके और सलमान खान के एक साथ सीन्स को लेकर सवाल पूछ रहे थे, तो कई लोग दीपिका को लेकर सवाल उठा रहे थे. इस बीच कुछ लोग उन्हें अपनी निजी जानकारियों और खुशियों से भी रूबरू करा रहे थे. इन सबके साथ किंग खान अपना जवाब दे रहे थे. इन्हीं में से एक फैन ने पूछा, “मुझसे लड़की नहीं पट रही है, कुछ टिप्स दे दो.” इसका SRK ने फौरन जवाब दिया और लिखा, “अब टाइम नहीं है टिप्स के लिए. अभी देश का सवाल है.”
Abhi time nahi hai tips ke liye…abhi desh ka sawaal hai..!! Ha ha #Pathaan https://t.co/OjAna6zxuC
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 28, 2023
किंग खान ने दिए मजेदार जवाब
महेंद्र पुरोहित नाम के एक यूजर ने शाहरुख खान से फिल्म के ट्रेन वाले फाइट सीन को लेकर अपनी ख्वाहिश जाहिर की और कहा कि अगर आप इस दौरान सलमान खान के साथ ट्रेन की छत पर छइयां-छइंया करते तो बेहतर रहता. इसके जवाब में किंग खान ने कहा, “भाई जितना कर सका कर दिया ना… अब जान लोगे बच्चे की क्या?”
Bhai jitna kar saka kar diya na…ab jaan loge bacche ki kya!!! #Pathaan https://t.co/X2hqXeZlF1
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 28, 2023
एक फैन्स ने पूछा कि पठान फिल्म के हिट होने के बाद कैसे लगा रहा है. इस पर जवाब था, “हां, लगता है अब गांव वापस चला जाऊं.”
Ha ha lagta hai ab gaon waapis chala jaaoon!! https://t.co/3fHlaylCZR
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 28, 2023
सलमान खान के फैन्स ने ट्वीट किया और कहा कि आप सलमान खान का बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला नहीं कर पाओगे. इसके जवाब में किंग खान ने कहा, “सलमान भाई का बिल्कुल नहीं. वो क्या कहते हैं आज कल… यंग लोग.. हां, GOAT ( Greatest of all time)”
काफी लोगों से बातचीत के बाद शाहरुख खान ने लोगों से विदा ले लिया. हालांकि, अपना सेशन खत्म करने के दौरान उन्होंने इंटरेक्शन को कुछ इस नोट पर खत्म किया. किंग खान ने ट्विट किया, “अब मैं ब्रेक लूंगा. अब मैं निकल रहा हूं और अपने बच्चों के साथ वक्त बिताऊंगा. आप सभी को प्यार और मूवी देखने के लिए शुक्रिया. क्या यह ज्यादा मजेदार नहीं है कि आप फिल्म किसी अजनबी के साथ देखे और उससे दोस्ती हो जाए?”
Will take a break now…need to go and be with kids. Love u all and thank u for coming to the movies!!! It’s more fun to watch films with strangers who become friends in the hall….no???
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 28, 2023
किंग खान की पठान दुनिया भर में छप्परफाड़ कमाई कर रही है. 4 साल बाद पर्दे पर आने के बाद फैन्स ने उनका दमदार स्वागत किया है. महज दो दिन के भीतर ही फिल्म ने दुनिया भर में 235 करोड़ की रिकॉर्ड कमाई की है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.