Bharat Express

लोगों को पसंद आई यामी गौतम की फिल्म ‘Article 370’, दूसरे दिन कमाई में आया जबरदस्त उछाल, इतना रहा कलेक्शन

Article 370 Box Office Day 2: यामी गौतम की मचअवेटेड फिल्म ‘आर्टिकल 370’ का पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन शानदार रहा. तो चलिए जानते हैं ‘आर्टिकल 370’ ने दूसरे दिन पर कितने करोड़ से की कमाई की है..

Article 370

Article 370

Article 370 Box Office Day 2: यामी गौतम (Yami Gautam) स्टारर फिल्म आर्टिकल 370 का दर्शकों को लंबे वक्त से इंतजार था. वहीं, आखिरकार फिल्म ने 23 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी थी. फिल्म को दर्शकों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. यामी गौतम की एक्टिंग ने लोगों को काफी इंप्रेस किया है और मूवी ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीं, फिल्म की रिलीज को दो दिन बीत चुके हैं, ऐसे में आइए जानते हैं कि आर्टिकल 370 (‘Article 370’) ने दूसरे दिन कितनी कमाई की है.

दूसरे दिन फिल्म ने किया इतना कलेक्शन

यानी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ लोगों को खूब पसंद आ रही है. वहीं फिल्म के ओपनिंग डे की बात करें तो इसने 5.9 करोड़ का बिजनेस किया है ये फिल्म काफी चर्चा में बनी हुई है. वहीं अब आज यानी शनिवार के आंकड़ें भी सामने आ गए हैं. फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन 7.5 करोड़ की कमाई की है. बता दें कि ऑफिशियल डाटा आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है.वहीं दो दिनों का अब तक का कुल कलेक्शन 13.4 करोड़ रुपये है. अगर इसी तरह से आर्टिकल 370 की कमाई का सिलसिला जारी रहा तो यकीनन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ने और बनाने वाली है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jio Studios (@officialjiostudios)

पीएम मोदी ने की फिल्म की तारीफ

वहीं रिलीज से पहले देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ की जमकर तारीफ की थी. उन्होंने कहा कि इस फिल्म के जरिए लोगों को सही जानकारी मिलेगी. वहीं बता दें कि सिनेमा लवर डे के मौके पर फिल्म की टिकट की कीमत भी महज 99 रुपये थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yami Gautam Dhar (@yamigautam)

क्या है फिल्म की कहानी?

यामी गौतम स्टारर फिल्म आर्टिकल 370 धारा के इर्द गिर्द घूमती है. इस फिल्म की कहानी कश्मीर को स्पेशल राज्य का दर्जा दिए जाने वाले आर्टिकल 370 को हटाए जाने को लेकर है. फिल्म में दिखाया गया है कि आर्टिकल 370 जब तक नहीं हटा था, तब तक कश्मीर के क्या हालात थे और इस धारा के हटने के बाद वहां पर कैसे हालात पैदा हुए थे. इस शानदार पॉलिटिकल ड्रामा में यामी गौतम ने अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है.

-भारत एक्सप्रेस 

Also Read