शो की झलकियां और शो रोकने का इशारा करते पुलिस अधिकारी
AR Rahman Pune Concert: ऑस्कर विनर संगीतकार और गायक एआर रहमान के एक शो को पुलिस न बीच में ही रुकवा दिया. जिस समय पुलिस ने वहां पहुंचकर इस शो को रुकवाया उस समय एआर रहमान स्टेज पर परफार्म कर रहे थे.
यह था मामला
महाराष्ट्र के पुणे के राजा बहादुर मिल इलाके में बीती रात एआर रहमान का म्यूज़िक कॉन्सर्ट चल रहा था. इसी दौरान अचानक से वहां पुलिस पहुंची और उसने इसे बंद करवा दिया. बताया जा रहा है कि मशहूर संगीतकार एआर रहमान को सुनने के लिए वहां भारी संख्या में लोग मौजूद थे. कॉन्सर्ट में जब लोग रहमान के गानों पर मस्त होकर झूम रहे थे तभी पुलिस वहां पहुंची और स्टेज पर जाकर शो को बंद करवा दिया. इसके पीछे की वजह यह बताई जा रही है कि रात 10 बजे के बाद वहां पर कॉन्सर्ट की इजाजत नहीं थी.
रहमान की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं
वैसे तो एआर रहमान ने इसे लेकर कुछ नहीं कहा है. लेकिन शो की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. वहीं उन्होंने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि प्यार देने के लिए पुणे का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने लिखा है कि कल रात सभी प्यार और उत्साह के लिए धन्यवाद! क्या ऐसा रोलर कोस्टर कॉन्सर्ट था! कोई आश्चर्य नहीं कि पुणे शास्त्रीय संगीत का इतना बड़ा घर है! हम आप सभी के साथ फिर से गाने के लिए जल्द ही वापस आएंगे!
View this post on Instagram
एआर रहमान गए बैकस्टेज
इसके अलावा इस कॉन्सर्ट में बिग बॉस फेम सिंगर अब्दु रोज़िक ने भी परफॉर्म किया. वहीं उन्होंने शो से जुड़े फोटो और वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं. कॉन्सर्ट से जुड़ी तस्वीरों को देखने पर यह पता चलता है कि जब एआर रहमान माइक लेकर स्टेज पर गाना गा रहे थे तभी वहां स्टेज पर एक पुलिस अधिकारी आ पहुंचा और कॉन्सर्ट को रोकने का इशारा करने लगा. शो के रुकने के बाद एआर रहमान वापस बैकस्टेज चले गए और इसके बाद यह कार्यक्रम बंद हो गया.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.