इस साल साउथ की जबरदस्त फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार है. एक तरफ प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ अपना भौकाल दिखा रही हैं. वहीं दूसरी तरफ अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ भी आने के लिए तैयार हैं. लेकिन इन सब के बीच ये बिग बजट फिल्में अबतक पूरी नहीं हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रिलीज डेट का ऐलान किया जा चुका है. जहां अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ को 15 अगस्त को रिलीज करने का फैसला लिया गया है. तो वहीं प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ 9 मई को आने वाली है. दोनों फिल्मों के मेकर्स पिक्चर को ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए तमाम प्रयास कर रहे हैं. प्लानिंग दोनों की एक जैसी हैं. लेकिन उससे अपना बड़ा नुकसान कराने पर भी तुले हुए हैं.
प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ और अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. जो ओवरसीज मार्केट में फिल्मों के राइट्स को लेकर है. ऐसा पता लगा है कि, इन दोनों फिल्मों के मेकर्स RRR और ‘बाहुबली 2’ के ओवरसीज मार्केट रेट से ज्यादा डिमांड कर रहे हैं. जिसपर बात नहीं बन रही है.
खुद को नुकसान करने निकले मेकर्स!
अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ और प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ की शूटिंग अबतक खत्म नहीं हुई है. लेकिन रिलीज डेट को ध्यान में रखते हुए इसे जल्दी खत्म करने की कोशिश जारी है. इसी बीच ट्रैक टॉलीवुड की एक रिपोर्ट सामने आई है. इसके मुताबिक, दोनों ही फिल्मों के मेकर्स 100 करोड़ रुपये में ओवरसीज मार्केट में फिल्मों के राइट्स बेचना चाहते हैं. जबकि, इसके लिए डिस्ट्रीब्यूटर्स बिल्कुल भी तैयार नहीं है. उनका कहना है कि, वो दोनों फिल्मों के लिए 70 से 80 करोड़ रुपये तक ही देंगे.
दरअसल मेकर्स की अपनी फिल्मों के लिए ये डिमांड RRR और ‘बाहुबली 2’ से भी कई ज्यादा है. जहां इन दोनों फिल्मों के ओवरसीज राइट्स 75 करोड़ रुपये में बिके थे. तो वहीं अब ‘पुष्पा 2’ और ‘कल्कि 2898 एडी’ के मेकर्स 100 करोड़ से कम में मानने को तैयार नहीं हैं. वहीं, दूसरी तरफ डिस्ट्रीब्यूटर 100 करोड़ रुपये देना ही नहीं चाहते. अब ‘पुष्पा 2’ और ‘कल्कि’ के मेकर्स की प्लानिंग है कि, अगर 100 करोड़ में डिस्ट्रीब्यूटर्स नहीं मानते हैं, तो वो फिल्म को खुद ही डिस्ट्रीब्यूट कर देंगे. ऐसे में नुकसान होने के काफी ज्यादा चांस है. लेकिन अबतक मेकर्स की तरफ से डिस्ट्रीब्यूट करने को लेकर कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.