रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रामायण’ (Ramayana) को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज है. आपको बता दें रामायण के सेट से कुछ दिनों राजा दशरथ का किरदार निभा रहे एक्टर अरुण गोविल की तस्वीरें सामने आई थीं, जिन्हें फैंस ने काफी पसंद किया था. वहीं अब कुछ और तस्वीरें सेट से लीक हो गई हैं, जिनमें रणबीर कपूर और साईं पल्लवी का भगवान राम और देवी सीता के रूप में पहला लुक देखने को मिला है. रणबीर कपूर और सई पल्लवी का रामायण लुक सभी को बेहद पसंद आ रहा है. इन लीक फोटोज ने फैंस के बीच एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है.
नो फोन पॉलिसी पर शूट हो रही थी फिल्म
नितेश तिवारी की ‘रामायण’ पर जोरों-शोरों से काम चल रहा है. वह इस मूवी को तीन भागों में दर्शकों के बीच लाएंगे, जो बड़े बजट की होगी. इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है, जिसकी तमाम तस्वीरें सामने आई हैं. पहले भी सेट से फोटो लीक हुई थी तो डायरेक्टर ने सेट पर ‘नो फोन पॉलिसी’ का फरमान जारी कर दिया था. और अब एक बार फिर से कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला है.
Superstar RANBIR KAPOOR and SAI PALLAVI on the sets of RAMAYANA as RAM & SITA.
Biggest Project of Indian Cinema🔥🔥🔥😍😍😍 pic.twitter.com/TsZ0fzNS8N
— Advait (@Advait_RK) April 27, 2024
रणबीर कपूर और साईं पल्लवी का दिखा पहला लुक
सामने आई तस्वीरों में रणबीर, गेरुआ नहीं पीर्पल और मैरून कलर के आउटफिट में दिख रहे हैं. गले में सोने का हार और बाजू बंद पहना है. कानों में कुंडल और बाल लंबे हैं. साई पल्लवी भी उसी कॉन्ट्रास्ट के आउटफिट में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के चेहरे पर सादगी है. हाथों में गोल्ड के हैवी कंगन दिख रहे हैं. दोनों का लुक सोशल मीडिया पर छा गया है. इन तस्वीरों को देख लग रहा है कि ये ‘राम’ और ‘सीता’ की शादी के बाद वाला सीन है.
View this post on Instagram
जानें कब तक रिलीज होगी फिल्म
कुछ दिन पहले रामायण के सेट से लीक हुई तस्वीरें सुर्खियां बनी थीं. अरुण गोविल राजा दशरथ की वेशभूषा में नजर आए, जबकि लारा दत्ता कैकेयी के गेटअप में थीं. बॉबी देओल, विजय सेतुपति और सनी देओल के क्रमशः कुंभकरण, विभीषण और भगवान हनुमान की भूमिका निभाने की भी खबरें आई हैं. हालांकि अभी इस बारे में ऑफिशियल घोशणा का इंतजार है. यह फिल्म 2025 में रिलीज होने के लिए तैयार है और यह पहले से ही सबसे चर्चित परियोजनाओं में से एक है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.