
6 जुलाई को रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का 40वां जन्मदिन है. इस खास मौके पर फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) ने उन्हें खास अंदाज़ में सोशल मीडिया पर बधाई दी है. करण ने इंस्टाग्राम पर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की कुछ तस्वीरें शेयर कीं और उसके साथ उनके लिए एक प्यारी सी कविता भी लिखी है. उन्होंने रणवीर को ‘लॉर्ड ऑफ ब्लिंग’ यानी चमक-धमक का बादशाह कहा है.
करण ने रणवीर की जमकर तारीफ
इस दौरान करण ने रणवीर की एनर्जी, फैशन सेंस और उनके खास अंदाज़ की जमकर तारीफ की है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि रणवीर सिर्फ बाहर से ही नहीं, बल्कि अंदर से भी बेहद खास इंसान हैं. उनका दिल सोने जैसा है, वो बहुत दयालु, खुशमिजाज और गर्मजोशी से भरे हुए अभिनेता हैं. करण जौहर ने आगे ये भी कहा कि रणवीर की आंखों में एक्टिंग की एक अलग ही चमक है. वो अपने अभिनय से हर किरदार को खास बना देते हैं.
रणवीर एक अच्छे बेटा, जिम्मेदार भाई और वफादार पति- करण
रणवीर सिंह को करण जौहर ने एक अच्छा बेटा, जिम्मेदार भाई और वफादार पति भी बताया. उन्होंने उनके परिवार और रिश्तों की मजबूती की भी जमकर तारीफ की और उनके लंबे और खुशहाल जीवन की कामना की.
फिल्मों की बात
रणवीर और करण ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है. जैसे कि ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’, जिसमें आलिया भट्ट भी थीं. बता दें इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इसके अलावा रणवीर ने ‘सिंबा’ में भी काम किया था, जिसे करण जौहर ने प्रोड्यूस किया था. इस फिल्म में उन्होंने पुलिस ऑफिसर संग्राम भालेराव का रोल निभाया था.
रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म
रणवीर सिंह अपनी आने वाली अगली फिल्म ‘धुरंधर’ की तैयारी में हैं, जो एक जासूसी थ्रिलर है. इसे आदित्य धर डायरेक्ट कर रहे हैं और इसमें संजय दत्त (Sanjay Dutt), आर. माधवन (R. Madhavan), अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) और अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) जैसे बड़े सितारे भी हैं. ये फिल्म दिसंबर 2025 में रिलीज होने की उम्मीद है. इसके अलावा रणवीर ‘डॉन 3’ (Don 3) में भी नजर आएंगे. इस फिल्म में उनकी जोड़ी कृति सेनन (Kriti Sanon)के साथ बनेगी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.